बालोद जिला कलेक्टर का निर्देश, एनएच सड़क निर्माणकार्य में अतिक्रमण न बने बाधा, स्वयं कलेक्टर  ने निवास के सामने हुए अतिक्रमण हटाने  दिये निर्देश, एनएच सड़क निर्माण को लेकर एनएच अधिकारीयो क्या कहा.पढ़े विस्तार से

बालोद जिला कलेक्टर का निर्देश, एनएच सड़क निर्माणकार्य में अतिक्रमण न बने बाधा, स्वयं कलेक्टर  ने निवास के सामने हुए अतिक्रमण हटाने  दिये निर्देश, एनएच सड़क निर्माण को लेकर एनएच अधिकारीयो क्या कहा.पढ़े विस्तार से
बालोद जिला कलेक्टर का निर्देश, एनएच सड़क निर्माणकार्य में अतिक्रमण न बने बाधा, स्वयं कलेक्टर  ने निवास के सामने हुए अतिक्रमण हटाने  दिये निर्देश, एनएच सड़क निर्माण को लेकर एनएच अधिकारीयो क्या कहा.पढ़े विस्तार से

 

बालोद जिला कलेक्टर का निर्देश, एनएच सड़क निर्माणकार्य में अतिक्रमण न बने बाधा, स्वयं कलेक्टर  ने निवास के सामने हुए अतिक्रमण हटाने  दिये निर्देश, एनएच सड़क निर्माण को लेकर एनएच अधिकारीयो क्या कहा.

 

बालोद :- बालोद जिला कलेक्टर ने कहा कि विकासकार्यों में अतिक्रमण       बाधा नही बनेगी इसलिये इसकी शुरुआत कलेक्टर के निर्देशन में  कलेक्टर निवास से ही शुरू हुई।    

  विभागीय सूत्रों के अनुसार बालोद कलेक्टर ने स्वयं ही एनएच और राजस्व की टीम को पूरे जिले में एनएच की अंदर में आने वाले अतिक्रमण को हटाने और कामो में तेजी लाने के निर्देश दिए है । लेकिन जब कलेक्टर बंगला के सामने ही अतिक्रमण हो तो शहर या अन्य जगहों में अतिक्रमण को हटाने के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित न हो जिसको देखते हुए पूर्व से ही कलेक्टर निवास के सामने एनएच की सीमा में हुए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ही इसे हटाने का निर्देश दिए । जिसके बाद आज सुबह से जिले के एनएच राजस्व व लोकनिर्माण विभाग की टीम कलेक्टर निवास पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।

■बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपने पदभार संभालने के बाद से ही जिले में चल रहे अन्य विकासकार्यो के साथ साथ एनएचएआई के कामो का लगातार अवलोकन कर रहे है तथा इस दौरान विभागीय अधिकारियों को काम मे तेजी लाने तथा पूरी गुणवत्ता के साथ काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है ।

 

 

■बालोद जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 930 का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमे पहले चरण का पहले चरण का कार्य आरंभ हो चुका है। इस दौरान सड़क निर्माण के पहले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण को हटाने एनएच द्वारा सभी अतिक्रमण धारियों को नोटिश जारी कर दी गई है इस दौरान नोटिस मिलने के बाद कुछ लोगो नोटिस के खिलाफ हो कोर्ट से भी स्टे लाया गया था जिसके बाद स्थानीय राजस्व की टीम लेकिन जब कलेक्टर बंगला के सामने ही अतिक्रमण हो तो शहर या अन्य जगहों में अतिक्रमण को हटाने के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित न हो जिसको देखते हुए पूर्व से ही कलेक्टर निवास के सामने एनएच की सीमा में हुए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ही इसे हटाने का निर्देश दिए  जिसके बाद आज सुबह से जिले के एनएचएआई, राजस्व व लोकनिर्माण विभाग की टीम कलेक्टर निवास पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद