*जिले के मुखिया ऋतुराज रघुवंशी और कप्तान सदानंद कुमार के पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात; बेहतरीन पहल ..आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम*

*जिले के मुखिया  ऋतुराज रघुवंशी और कप्तान  सदानंद कुमार के पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात; बेहतरीन पहल ..आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम*

*जिले के मुखिया ऋतुराज रघुवंशी और कप्तान सदानंद कुमार के पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात; बेहतरीन पहल ..आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम*

45वीं बटालियन आईटीबीपी और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय नारायणपुर के जेलबाड़ी में कामर्शियल लेवल के बड़े जिम का उद्घाटन हुआ। जिससे 45वीं बटालियन और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के लगभग 300 से अधिक जवान लाभान्वित होंगे, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिम में एक समय में लगभग 30 जवान एक साथ व्यायाम कर सकेंगे।पुलिस-प्रशासन द्वारा जवानों के लिए जिम खोलने पर आईटीबीपी जवानों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान सदानंद कुमार एवं जिले के मुखिया ऋतुराज रघुवंशी का आभार प्रकट किया। जिम शुभारंभ के दौरान आईएएस ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), IPS सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी),IPS देवेश ध्रुव (CEO, जिला पंचायत), आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस कप्तान, नक्सल ऑप्स), रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), मार्कण्डेय टाक (उप सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), आनंद सिंह रावत (उप सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डॉ. दीपक मैत्रेय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), आरआई दीपक साव, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक तोपसिंह नवरंग (थाना , कोतवाली-नारायणपुर) और 45वीं बटालियन व 53वीं बटालियन आईटीबीपी के सैंकड़ों जवान मौजूद रहे।