पुलिस की सटोरियों एंव सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन करने वाले वाले 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

पुलिस की सटोरियों  एंव सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन करने वाले वाले 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
पुलिस की सटोरियों  एंव सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन करने वाले वाले 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

पुलिस की सटोरियों एंव सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन करने वाले वाले 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े ।

थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में सट्टा लिखाने वाले आदतन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े। थाना क्षेत्र में सट्टा एंव आबकारी पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही। पुलिस कप्तान जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना निरीक्षक अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेतृत्व में टीम गठित कर सट्टा एंव शराब पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र में सट्टा लिखाने वाले ग्राम खुरसुनी (मोहंदी ) निवासी तेजराम सिन्हा पिता थनवार सिन्हा उम्र 31 वर्ष एंव हुलेश्वर प्रसाद साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 42 वर्ष के द्वारा आये दिन सट्टा लिखने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी जिसे मुखीबर की सूचना पर दबीश देकर दोनो आरोपियो को सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा गया।

आरोपी तेजराम सिन्हा से 2340 रू एंव आरोपी हुलेश्वर प्रसाद साहू से 580 रू कुल रकम 2920 रू को जप्त किया गया। दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया।

अर्जुन्दा क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर शराब का सेवन करने वाले थाना अण्डा क्षेत्र के ग्राम निकुम निवासी भूरू उर्फ शीतल यादव पिता अशोक यादव उम्र 37 वर्ष एंव अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम बघेली निवासी दुलार पिता बंशी लाल उम्र 52 वर्ष को शराब का सेवन कर नशे के हालत में लड़खड़ाते हुये चल रहा था जिसे मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। दोनो आरोपी को शराब सेवन करने का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया।

शराब सेवन करना पाये जाने से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना निरीक्षक अर्जुन्दा शिशिर पांडे सउनि आत्माराम धनेलिया, आरक्षक भूपतदास मानिकपुरी, , धमेन्द्र चन्द्रवंशी, बलदेव महावीर, नेमसिह निषाद का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।