बालोद यातयात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने लगातार चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 1339 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही 377400 वसूला जुर्माना

बालोद यातयात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने लगातार चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 1339 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही 377400 वसूला जुर्माना
बालोद यातयात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने लगातार चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 1339 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही 377400 वसूला जुर्माना

 

बालोद यातयात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने लगातार चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 1339 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही 377400 वसूला जुर्माना

आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से बालोद पुलिस की अपील हमेषा हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं यातायात नियमों का पालन करें।

   

        बालोद :- पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के दिशा-निर्देश में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा जिले में इस माह नवम्बर 2022 में विषेश मोटर वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया गया।

      इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देष्य सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है तथा आम जनता में यातायत जागरूकता पैदा करना है। माह नवम्बर 2022 में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात बालोद द्वारा मोटरयान चेकिंग अभियान चलाकर कुल 1339 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 377400 रू. राषि वसूल किया गया।

            बालोद पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करता है की, वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट लगांए, तेज गति एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाएं, ओव्हरलोड़ माल/यात्री परिवहन न करे, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाएं, वाहनों में दोनो तरफ नम्बर प्लेट स्पष्ट अक्षरों में नियमानुसार लिखवाएं, वाहन चालन के समय वाहन के दस्तावेज साथ रखें, वाहन चलाते हुए मोबाईल से बात न करे।

      इस प्रकार की चेकिंग से आम नागरिकों का पुलिस पर विशवास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। इस प्रकार की चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद