भानुप्रतापपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायिका का प्रथम आगमन क्षेत्रीय दौरे में ग्राम बैजनपुरी में हुआ जहां सतनामी समाज के लोगो ने गुरुघासीदास बाबा की जयंती पर पूरे सर्व समाज के लोगो ने  नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमति सावित्री मंडावी जी का जोरदार स्वागत किये।

भानुप्रतापपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायिका का  प्रथम आगमन क्षेत्रीय दौरे में ग्राम बैजनपुरी में हुआ जहां सतनामी समाज के लोगो ने गुरुघासीदास बाबा की जयंती पर पूरे सर्व समाज के लोगो ने  नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमति सावित्री मंडावी जी का जोरदार स्वागत किये।
भानुप्रतापपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायिका का  प्रथम आगमन क्षेत्रीय दौरे में ग्राम बैजनपुरी में हुआ जहां सतनामी समाज के लोगो ने गुरुघासीदास बाबा की जयंती पर पूरे सर्व समाज के लोगो ने  नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमति सावित्री मंडावी जी का जोरदार स्वागत किये।

 

भानुप्रतापपुर विधानसभा के नव निर्वाचित वियायिका का प्रथम आगमन क्षेत्रीय दौरे में ग्राम बैजनपुरी में हुआ जहां सतनामी समाज के लोगो ने गुरुघासीदास बाबा की जयंती पर पूरे सर्व समाज के लोगो ने  नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमति सावित्री मंडावी जी का जोरदार स्वागत किये।

       

          भानुप्रतापपुर :-भानुप्रतापपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमति सावित्री मंडावी जी का ग्राम बैजनपूरी में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

      तत्पश्चात चौक से सतनामी पारा गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम तक रैली के माध्यम से पहुंचे इस अवसर श्रीमति सावित्री मंडावी ने गुरु घासीदास जयंती का बधाई देते हुए कहा की स्व.मनोज सिंह मंडावी जी के अधुरे सपने को मैं पूरा करने के लिए ही राजनीति के मैदान में आई हू ।

       इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत धुरु जिला पंचायत सदस्य श्री मति नवली मीना मंडावी जोन प्रभारी अकरम कुरैशी ने भी संबोधित करते हुए कहा की आप सभी के मेहनत से ही कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमति सावित्री मंडावी जी एतेहसिक जीत दर्ज की आप सभी बधाई के पात्र है ।

      इस अवसर पर सरपंच श्रीमति वंदना नेताम जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी डा.वेदप्रकाश देवांगन.श्री मति अंबिका सिन्हा. सेक्टर प्रभारी संजय शोरी विजय नेताम. समरेश शोरी. बोधी बंजारे.रघुवीर गोटा.माखन नेताम.महेश भारती. रामनाथ टंडन उपस्थित थे ।

रिपोर्ट  उ बस्तर जिला कांकेर :- श्याम शुक्ला  भानुप्रतापपुर  

मो न :-    94255  93231