*सभापति खोमेंद्री चमन गांवरे ने क्षेत्र के विभिन्न मांगो को लेकर किया मंत्रालय का दौरा*

*सभापति खोमेंद्री चमन गांवरे ने क्षेत्र के विभिन्न मांगो को लेकर किया मंत्रालय का दौरा*
*सभापति खोमेंद्री चमन गांवरे ने क्षेत्र के विभिन्न मांगो को लेकर किया मंत्रालय का दौरा*

*सभापति खोमेंद्री चमन गांवरे ने क्षेत्र के विभिन्न मांगो को लेकर किया मंत्रालय का दौरा*

*जर्जर शाला की मरम्मत एवं नवीन शाला भवन साथ ही खंड स्रोत प्रशिक्षण भवन की किया मांग*

*प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा एवं संचालक लोक शिक्षण (शिक्षा) सहित मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मांगा काम*

चिल्हाटी क्षेत्र की जागरूक एवं सक्रिय जनप्रतिनिधि, महिला नेत्री सभापति जनपद पंचायत चौकी, सदस्य वन विकास उपखंड स्तरीय समिति मोहला मानपुर खोमेंद्री चमन गांवरे ने क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्रालय का दौरा किया। जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक शाला करमतरा की जर्जर भवन की स्थान पर नवीन स्कूल भवन साथ ही मोहगांव संकुल भवन में आहता निर्माण हेतु संचालक लोक शिक्षण विभाग में जाकर अनुमानित 10 लाख रुपए स्वीकृत करने का निवेदन किया।

अंबागढ़ चौकी के खंड स्त्रोत प्रशिक्षण भवन एवं कार्यालय के अति जर्जर होने से हमेशा जान माल की हानि का डर लगा रहता है। इस पर गहराई से विचार कर नवीन भवन स्वीकृति हेतु अनुमानित 50 लाख रुपए के राशि का मांग किया। खोमेंद्री चमन लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहती है। खेल सुविधाओं को बढ़ाने हेतु उन्होंने ग्राम मिरचे में 3 करोड़ रुपए के मिनी स्टेडियम का कार्य स्वीकृत कराया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सालों से उच्च शिक्षा हेतु असुविधा का दंश झेल रहे चिल्हाटी क्षेत्र के लिए नवीन महाविद्यालय का घोषणा करा कर जन समुदाय में लोकप्रिय पकड़ बनाई है। चिल्हाटी में कॉलेज खुल जाने से छात्रों को चौकी आना नहीं पड़ेगा जिससे उनमें समय के साथ साथ आर्थिक रूप से भी संबल मिल सकेगा।

अजजा तथा वन विकास उपखंड समिति अनुविभाग मोहला के सदस्य के रूप में भी उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत वनवासियों के अधिकार के लिए वन पट्टा एवम सामुदायिक वन पट्टा हेतु लगातार अधिकारियों से चर्चा एवम ग्रामीणों से हक अधिकार के संबंध में जानकारी जुटाकर जागरूक करने का कार्य कर रही है।