ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर रॉड से हमला कर की थी हत्या की कोशिश, दूसरा आरोपी युवक भी गिरफ्तार

ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर रॉड से हमला कर की थी हत्या की कोशिश, दूसरा आरोपी युवक भी गिरफ्तार
ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर रॉड से हमला कर की थी हत्या की कोशिश, दूसरा आरोपी युवक भी गिरफ्तार

ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर रॉड से हमला कर की थी हत्या की कोशिश, दूसरा आरोपी युवक भी गिरफ्तार

युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है,पुरानी भिलाई पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी करण देवांगन को को गिरफ्तार कर लिया

भिलाई 3। जिले में ब्रेकअप से नाराज युवक ने अपनी प्रेमिका के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उसने लोहे के रॉड से युवती के सिर पर वार किया। जब बेहोश होकर सड़क पर गिर गई तो युवक अपने दोस्त के साथ वहां से फरार हो गया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुरानी भिलाई पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी करण देवांगन को को गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं दूसरा आरोपी राहुल सिंह फरार चल रहा था। उसे बुधवार को पकड़ लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 41/23 धारा 307 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती भारती साहू (22 साल) ग्राम शिवपुरी जामुल की रहने वाली है। वह अखरोड़ी शिवपुरी निवासी करण देवांगन से प्यार करती थी। एक सप्ताह पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद भी करण युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा था। वह उस पर रिश्ता रखने के लिए दबाव बना रहा था। भारती भिलाई-3 स्थित डा. खूबचंद बघेल कालेज में एमए (इतिहास) की छात्रा है। वो रोजाना साइकिल से कालेज आना जाना करती थी। भारती ने करण से किसी भी तरह का रिश्ता रखने से साफ मना कर दिया। इससे करण इतना गुस्से में आ गया कि वो उसने अपने दोस्त राहुल सिंह के साथ मिलकर युवती को जान से मारने की प्लानिंग कर डाली। 31 जनवरी को रोज की तरह जब भारती कॉलेज से घर लौट रही थी तो अकलोरडीह के करण ने उसे रोका। उसने भारती से कहा कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है। उस समय करण के साथ उसका दोस्त राहुल सिंह भी था। भारती ने करण कोई भी संबंध या बातची न करने की बात कहते हुए फटकार दिया। इससे करण इतने गुस्से में आ गया कि उसने उसने कार से जैक राड निकाला और भारती के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इससे भारती लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। गंभीर अवस्था में उसे सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई 3 में भर्ती कराया गया है।