मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ‘‘समाधान तुंहर द्वार शिविर’’ के तहत ‘‘चलित थाना’’ 03 स्थानों ग्राम फुरफुंदी, पिनकापार, दुलधी में लगाएं गया शिविर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ‘‘समाधान तुंहर द्वार शिविर’’ के तहत ‘‘चलित थाना’’ 03 स्थानों ग्राम फुरफुंदी, पिनकापार, दुलधी में लगाएं गया शिविर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ‘‘समाधान तुंहर द्वार शिविर’’ के तहत ‘‘चलित थाना’’ 03 स्थानों ग्राम फुरफुंदी, पिनकापार, दुलधी में लगाएं गया शिविर

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ‘‘समाधान तुंहर द्वार शिविर’’ के तहत ‘‘चलित थाना’’ 03 स्थानों ग्राम फुरफुंदी, पिनकापार, दुलधी में लगाएं गया शिविर

"" समाधान तुंहर द्वार शिविर ""के तहत जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव की निर्देशन में होगी जन समस्याओं का समाधान,

 

 

अर्जुन्दा :- दिनांक 15 फरवरी 2023 को समाधान तुंहर द्वार शिविर ग्राम जगन्नाथपुर थाना बालोद, ग्राम बालोदगहन थाना गुरूर एवं ग्राम रौना थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगाया जाएंगा चलित थाना।

   आम जनों से जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद की अपील समाधान तुंहर द्वार समाधान षिविर के तहत् बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने समस्यो का त्वरित निराकरण पायें।

  जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के पर्यवेक्षण में जिला बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त रूप से ‘‘समाधान तुंहर द्वार’’ के तहत् बालोद पुलिस द्वारा ‘‘चलित थाना’’ लगाया गया।

    सामाधान तुंहर द्वार का मुख्य उद्देश्य आम जनों से बेहतर सामंजस्य स्थापित कर निर्भिक एव भयमुक्त होकर समस्याओं का निराकरण करना एवं शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ पहंुचाना है।

   दिनांक 13.02.2023 को समाधान तुंहर द्वार के तहत 03 स्थानों में ग्राम फुरफुंदी, पिनकापार, दुधली चलित थाना लगाया गया। शिविर में उपस्थित आम जनों को साइबर क्राईम के क्षेत्र में होने वाले फ्राड से सावधान रहने, उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाकर एप की उपयोगिता के बारे में बताया गया साथ ही यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी संकेतो यातायात नियमों के पालन करने वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने संबंधी विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

   शिविर में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण किया जाएंगा। अगामी समाधान तुंहर द्वार शिविर 15 फरवरी 2023 को ग्राम जगन्नाथपुर थाना बालोद, ग्राम बालोदगहन थाना गुरूर एवं ग्राम रौना थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगाया जाना है,

    जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद आम जनों से अपील करते है कि बडी संख्या में उपस्थित होकर अपने समस्याओं के त्वरित निराकरण पायें एवं शासन के योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

 रिपोर्ट  :- खास अरुण उपाध्याय

बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406