प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने विधायक निवास धेराव मे पहुचे भाजपाई विधायक निवास बनी छावनी भाजपाइयों ने तोड़ा वेरीगेटेड

प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने विधायक निवास धेराव मे पहुचे भाजपाई विधायक  निवास बनी छावनी भाजपाइयों ने तोड़ा वेरीगेटेड
प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने विधायक निवास धेराव मे पहुचे भाजपाई विधायक  निवास बनी छावनी भाजपाइयों ने तोड़ा वेरीगेटेड

 

प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने विधायक निवास धेराव मे पहुचे भाजपाई विधायक

निवास बनी छावनी भाजपाइयों ने तोड़ा वेरीगेटेड

 

बालोद :- संजरी बालोद विधायक संहिता सिन्हा के निवास घेराव का कार्यक्रम भाजपा द्वारा किया गया गुरु रेस्ट हाउस के सामने सभा में धमतरी विधायक रंजना साहू ,भाजपा जिला प्रभारी एवं राजनांदगांव पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ,जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,पवन साहू सहित भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर उतारा गुस्सा मुख्य वक्ता रंजना साहू ने कहा कि हिल रही है कांग्रेस की दीवारें पत्तों की तरह, शर्त है कि कांग्रेस की बुनियाद हीलना चाहिए ,शौक नहीं है भीड़ इकट्ठा करने का सीने में लगी चिंगारी, ज्वाला बननी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रही है करोना काल में 220 करोड़ टीकाकरण निशुल्क लगवाए, 224 करोड़ से अधिक अन्य देशों को दिया नल जल से हर घर में जल पहुंचाई, उज्जवला योजना से हर घर में गैस दिया प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना से 2 वर्ष तक निशुल्क चावल दिया गरीबों का सपना पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास से दिया जिसे प्रदेश सरकार ने जनता के पेट में लात मारी 5000 करोड़ गरीबों का अनाज खा गए इतना बड़ा घोटाला किया प्रधानमंत्री आवास से वंचित गरीबों की हाय मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को लगेगी प्रदेश सरकार आज भ्रष्टाचारियों के वकील बन खड़े हैं रोज एक न एक एजेंसियां घोटालों की पुष्टि कर रही हैं प्रदेश में आरक्षण लागू नहीं हुआ तो इस्तीफा दे देंगे ऐसे इनके मंत्री लखमा कहते थे तो इस्तीफा दे दो आरक्षण को बचाने एक वकील तक सरकार खड़ा नहीं कर पाई 14 पेशी में आरक्षण को बचाने प्रदेश सरकार की ओर से वकील नहीं किया गया आरक्षण मिला था तो भाजपा की सरकार ने दिलाया था कांग्रेस पार्टी के पूरे विधायकों को गरीबों का आवास दिलाने अपने मुखिया से राज्यांश देने को कहना चाहिए गरीबों के पेट में लात मारकर उनका आवास छीन कर खा गए और डकार तक नहीं लिए वर्तमान सरकार कमीशन खोरो दलालों भ्रष्टाचारियों की सरकार है इनकी महत्वकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जीरो बजट की योजना है इस योजना में केंद्र के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं 1% भी इसका लाभ जनता को नहीं है सरपंचों को दबाव डालकर 15 वित्त मनरेगा के पैसों से इस योजना पर लगाने को कहते हैं कांग्रेस के विधायक केवल उद्घाटन करते हैं जो पूर्व सरकार ने दिया भूमि पूजन करने एक भी इनके पैसे से नहीं लगी है रोड पुल पुलिया सभी पुरानी योजनाओं के काम है ₹1 का बजट ग्राम पंचायत को नहीं दिया मंडी टैक्स खत्म करने की बात करने वाले मंडी टैक्स को दुगना बढ़ा दिया सिंचाई कर आज भी किसानों को देना पड़ रहा है 4 से 6 घंटे बिजली की कटौती हो रही है सर प्लस बिजली वाला राज्य आज किसान बेहाल है पंप कनेक्शन 3 साल से नहीं दिया गया कर्जदार सरकार किसानों के लिए कर्ज ले और कनेक्शन दे किसानों के मेहनत की गाढ़ी कमाई को चार किस्त मे दे रहे हैं किसानों का पैसा लूट रहे 58 लाख स्मार्ट कार्ड आज बंद है इनके पैसे से एक भी स्मार्ट कार्ड नहीं बने इस सरकार के चेहरे पर जो लाली है वह कोयले रेत की दलाली है यहां सट्टा खेलने खिलाने अवैध उत्खनन की गूंज पूरे प्रदेश में है भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई उस समय विधायक मंत्री मुख्यमंत्री कहां थे खूनी हत्यारी सरकार का षडयंत्र है जाहिर होती है रायपुर के गुढ़ियारी में डेढ़ घंटे तक नाबालिक बच्ची को घुमा घुमा कर गुंडे मारते रहे एक बहन अपने घर में सुरक्षित नहीं है घर में घुसकर बाहर निकालकर तलवार से थाने के आगे मार दिया जाता है प्रदेश मुख्यालय सुरक्षित नहीं है वही गृह विभाग सोई हुई है आज देश की महिलाओ की आबरू घर में भी सुरक्षित नहीं है प्रदेश आज दारू में प्रथम स्थान हत्या में तीसरे नंबर पर आ गई है कैसे गढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश को भय भूख भ्रष्टाचार से बचाना है आतंकी सरकार और आम जनता की रक्षा करनी है तो डबल इंजन की सरकार चाहिए किसान सम्मान निधि 35 लाख 60 हजार लोगों को लाभ मिला मुख्यमंत्री नहीं चाहते केंद्र से बार-बार मांगने पर भी प्रदेश से किसानों का डाटा नहीं दिया जा रहा है इसलिए लाखों किसानों की प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल पा रहा है 22 हजार बहने रेडि टु ईट के काम से बेदखल कर दिया अपने खास दलालों ठेकेदारों को काम दे देगी दिया गया क्षेत्रीय विधायक आज तक क्षेत्र की एक भी समस्याओं को विधानसभा की सदन पर नहीं रखा प्रदेश में कांग्रेसी जितना भी कीचड़ फैलाना है फैला ले इसी कीचड़ से कमल खिलेगा जनता ने मन बना लिया है छत्तीसगढ़ में 23 और 24 में कमल खिलेगा डबल इंजन की सरकार बनेगी पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी की सम्मान की बात करने वाले भूपेश बघेल की सरकार को राज्यसभा में भेजने छत्तीसगढ़ से तीन छत्तीसगढ़िया नहीं मिले जो अन्य राज्यों से राज्यसभा सदस्य चुने है आज अकेले बालोद विधानसभा में 7053 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का घर नही बनने दिया वेटिंग आवास, आवास प्लस की सूची की बात ही छोड़ो वही बालोद जिले में 22191 मकान जो बन जाने चाहिए थे प्रदेश सरकार ने नहीं बनने दिया इस क्षेत्र में महिला विधायक महिलाओं के नाम से आवास बने उनकी आवास की मांग को मुख्यमंत्री को पुरा करने के लिए रखनी चाहिए गरीबों के अधिकार की बात कांग्रेस के विधायक नहीं करते यह छत्तीसगढ़िया की ढोंग करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य जिला भाजपा ने बनाया ,छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का अधिकार भाजपा ने दिलाया, चम्मच में बासी खाने वाले छत्तीसगढ़िया होने का ढोंग ना करें पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि गरीबों के आवास क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचे इसलिए हम घेराव कर रहे हमारा उद्देश्य विधायक को डराना धमकाना नहीं इस क्षेत्र में आवास के लिए शित कुमार नेताम ने आत्महत्या की प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि 2500 धान खरीदी की बात कांग्रेस करती है केंद्र सरकार 2360 रुपए धान खरीदी को देती है ₹240 चार किस्तों में देने किसानों के साथ अन्याय हैं केंद्र की मोदी सरकार 150 करोड़ ट्रांसपोर्टिंग, 3000 करोड़ धान खरीदने ,150 करोड़ सुतली ,300 करोड़ सोसाइटी के रखरखाव, 4% कमीशन मोदी सरकार दे रही है लेबल प्रदेश सरकार लगा रहे हैं मेरा खुला चैलेंज है बांटिये, भंवरा ,कबड्डी से प्रदेश चलने वाला नहीं मुझसे आकर मुकाबला कर ले भूपेश बघेल हार जाऊंगा तो सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि अपन खाथे गुदा गुदा हमला देथेसे बीजा बीजा कहावत में बीज भी जनता को नहीं मिल रहा है विधायक का आलीशान महल तैयार हो रहा है पर गरीबों की आवास के लिए अपने मुख्य से बात भी नहीं करते गरिबो के अधिकार के लिए विधायक संगीता सिन्हा से करने आए हैं सभा को बहुत से वक्ताओं ने संबोधित किया सभा के बाद भाजपाई विधायक निवास घेराव के लिए बड़े किंतु पुलिस बेरी गेटिंग ने रोका आधे से अधिक कार्यकर्ता वेरी गेटिंग तोड़कर विधायक 2 मार्च तक पहुंचे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दीपा साहू के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।

    इस अवसर पर उपस्थित रहे यज्ञदत्त शर्मा, छगन देशमुख, त्रिलोकी साहू ,ठाकुर राम चंद्राकर ,राकेश छोटू यादव ,सुशीला साहू ,शरद ठाकुर ,नरेश साहू, याद राम साहू ,नंदकिशोर शर्मा ,ईशा साहू, कौशल साहू ,प्रेम साहू ,जगदीश देशमुख ,जनार्दन सिन्हा, आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू ,तोमन साहू ,अकबर तिगाला ,दीपा साहू, सुरेंद्र देशमुख ,खेमलाल देवांगन, पालक ठाकुर, कमलेश सोनी ,कृतिका साहू, पुष्पेन्द्र चंद्राकर,डामेश्वरी साहू, नीता साहू ,खिलेश्वरी साहू, लिला शर्मा,संध्या, चंद्रिका, अंबिका यादव, सुनीता मनहर, संजीव, कुंती सिन्हा, चंद्र लता , दुर्गानंद साहू, देवधर साहू, मनोहर सिंन्हा, रिंकू शर्मा ,मेहतर नेताम,दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, भुवन साहू, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी ,अमित चोपड़ा ,रौनक कत्याल दुर्जन साहू, चिंता साहू बाल सिंह साहू संतोष गंगबेर पन्नालाल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406