लगभग 40 फीट ऊपर पानी टंकी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बछिया की बचाई गई जान

लगभग 40 फीट ऊपर पानी टंकी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बछिया की बचाई गई जान
लगभग 40 फीट ऊपर पानी टंकी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बछिया की बचाई गई जान

लगभग 40 फीट ऊपर पानी टंकी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बछिया की बचाई गई जान

पाली//नगर पंचायत पाली मांदन रोड के पानी टंकी के ऊपर लगभग 40 फीट ऊंचाई पर बुधराम जायसवाल का बछिया (उम्र लगभग 5 माह) चढ़ गई थी। और उतरने में असमर्थ थी। जिसकी सूचना पशुधन विकास विभाग को दी गई ।सूचना उपरांत तत्काल पशुधन विकास विभाग पाली की टीम डॉ यू के तंवर पशु चिकित्सा सहायक शलयज्ञ के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची एवं पानी टंकी के ऊपर चढ़कर बछिया को बेहोशी का इंजेक्शन देकर सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित टंकी से नीचे उतारा गया!उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन में शशिकांत वारे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पाली , अनिल कुमार सूर्यवंशी पशु परिचारक विनोद सोनी का विशेष योगदान रहा इस सफल ऑपरेशन के बाद पशु मालिक बुधराम जायसवाल पाली मांदन के द्वारा पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।