शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दोदिवसीय आयोजन हुआ

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दोदिवसीय आयोजन हुआ
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दोदिवसीय आयोजन हुआ

 

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दोदिवसीय आयोजन हुआ

 

बालोद :- शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 1 और 2 मार्च 2023 को किया गया।

इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेल्बिंग है।यह कार्यक्रम की प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉक्टर सी वी रमन के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एच एल मानकर विभाग प्रमुख साइंस, प्रोफेसर सीडी मानिकपुरी सहायक प्राध्यापक गणित एवं प्रभारी वनस्पति शास्त्र विभाग प्रमुख., डॉ.राघवेश पांडे विभागाध्यक्ष विधि संकाय , डॉ . दीपाली राव विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान,डॉक्टर रामाधीन साहू विभाग अध्यक्ष भौतिक शास्त्र, शैलेंद्र आर्य सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर एप्लीकेशन, रितु पिस्दा सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान, डॉ.सोहन लाल साहू अतिथि व्याख्याता वनस्पति शास्त्र, भुनेश्वर कंवर अतिथि व्याख्याता वनस्पति शास्त्र एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक , कर्मचारी एवम एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । दो दिवस की इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, मॉडल , पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान रिया गुप्ता, चंद्र कुमार, येनुका,काजल चंद्राकर, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र। मॉडल प्रदर्शन में पंकज मालेकर, अनीश तारम प्रथम , द्वितीय स्थान पर लीला बक्शी,अर्चना , धारणा, वेदिका। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दामिनी यादव एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रेशमी साहू एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र ने प्राप्त किया।

 इसके साथ ही शीला देवांगन, ओम प्रकाश, चंद्रभान, रिया गुप्ता, चौरस कुमार , भारती यादव, संध्या साहू इन सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान के अलग-अलग भागों पर अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

  सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं गमला प्रदान करते हुए हरियाली एवं ग्रीन छत्तीसगढ़ के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का पूरा संचालन कुमारी गीतांजलि साहू एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र ने किया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406