आयुष्मान भारत कार्ड में बालोद राज्य में दूसरे स्थान पर जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा कर रहे प्रतिदिन मॉनिटरिंग

आयुष्मान भारत कार्ड में बालोद राज्य में दूसरे स्थान पर जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा कर रहे प्रतिदिन मॉनिटरिंग
आयुष्मान भारत कार्ड में बालोद राज्य में दूसरे स्थान पर जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा कर रहे प्रतिदिन मॉनिटरिंग

 

आयुष्मान भारत कार्ड में बालोद राज्य में दूसरे स्थान पर जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा कर रहे प्रतिदिन मॉनिटरिंग

 

 

 

  बालोद :- जिले में आयुष्मान भारत कार्ड का कुल लक्ष्य 858468 है जिसके विरूद्ध 701125 कार्ड बनाए गए हैं।

    जिले में 157343 कार्ड बनाया जाना शेष है , गाँव गाँव में VLE के माध्यम से कार्ड बनाए जा रहे है बालोद विकासखण्ड में 113116, गुण्डरदेही में 175241. डौण्डी 117537, डौण्डीलोहारा 169014 तथा गुरूर में 126217 कार्ड बनाए गए हैं।

   कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि अंतविभागीय समन्वय से शत प्रतिशत कार्ड बनाए जायें जिले में प्रतिदिन औसत 4000 कार्ड बनाए जा रहे है।

 

   

    इस हेतु पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कोटवार के माध्यम से मुनादी की जा रही है।

   जिले के स्वास्थ्य विभाग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं पंचायत विभाग से समस्त विकासखण्ड के सी.ई.ओ. एवं सी.एम.ओ. तथा पंचायत सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक विशेष योगदान करते हुए जिला को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने हेतु प्रयासरत है।

 

 

 

   "जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ जे एल उईके ने जिले के  ऐसे समस्त हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनाया है, उनसे अपील की है कि, अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनायें एवं ए.पी.एल. परिवार 50000 वार्षिक व बी.पी.एल. परिवार वार्षिक 500000 लाख रूपये के निशुल्क उपचार का लाभ लेवें।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406