कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश    

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश     
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश     

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश

 

   

  बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के उपरांत होने वाले जनदर्शन में आम लोगो की मांगों और समस्याओं को सुना।

  कलेक्टर  शर्मा ने विभिन्न स्थानों एवं दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।

    उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्राम भिमदो के गेंदूराम ने विद्युत कनेक्शन लगाने, ग्राम कोटेरा के शैलेन्द्र कुमार ने बकरी पालन हेतु शेड निर्माण कराने, ग्राम जेवरतला की गायत्री बाई ने श्रमिक कार्ड बनाने संबंधी आवेदन कलेक्टर  शर्मा को सौंपे।

  इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी माँगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे।

  इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एंव जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406