कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने लिया मोहारा नर्सरी का जायजा मुनगा एवं पपीता से पोषण वाटिका तैयार करने के दिए निर्देश  

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने लिया मोहारा नर्सरी का जायजा मुनगा एवं पपीता से पोषण वाटिका तैयार करने के दिए निर्देश   
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने लिया मोहारा नर्सरी का जायजा मुनगा एवं पपीता से पोषण वाटिका तैयार करने के दिए निर्देश   

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने लिया मोहारा नर्सरी का जायजा

मुनगा एवं पपीता से पोषण वाटिका तैयार करने के दिए निर्देश

 

   बालोद :-  कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज गुरुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहारा में उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थापित मोहारा नर्सरी का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया।

   इस दौरान कलेक्टर  शर्मा ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को खरीफ वर्ष 2023 मे जिले के समस्त विकासखण्डों में कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओ के घरों में उन्नत किस्म के मुनगा पौधा एवं संकर पपीता पौधा का रोपण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने मोहारा उद्यान रोपणी में भूमिगत जलस्तर की कमी को देखते हुए रोपणी परिसर में तालाब एवं कुंआ निर्माण करने हेतु मौके पर उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया।

  कलेक्टर ने रोपणी में तैयार की जा रही प्रमाणित सब्जी श्रीज उत्पादन की सराहना की साथ ही रोपणी में निर्मित अधोसंरचना ग्रीनशेड के रखरखाव पर कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

  जिससे की उच्च किस्म के पौधा उत्पादन कर किसानों को उपलब्ध करायी जा सके। कलेक्टर शर्मा ने रोपणी में मनरेगा मद से क्रियान्वित भूमि सुधार कार्य का अवलोकन भी किया गया।

  उन्होंने स्थानीय गौठान भोथली में नवनिर्मित एलोविरा, लेमनग्रास प्रसंस्करण इकाई में कच्चा माल की उपलब्धता हेतु मोहारा रोपणी की रिक्त भूमि में एलोविरा, लेमनग्रास फसल उत्पादन कराने को कहा।

   इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंगाधर वाहिले, जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी हेमंत कुमार ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र पडौती, सहायक संचालक उद्यान, जिला पंचायत के जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406