कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्दशानुसार एसडीएम शीतल बंसल के मार्गदर्शन में बालोद नगरपालिका अंतर्गत पाररास वार्ड न ,01 और 20 में समाधान तुंहर दुआर आयोजित शिविर में किया गया पात्र आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्दशानुसार एसडीएम शीतल बंसल के मार्गदर्शन में बालोद नगरपालिका अंतर्गत पाररास वार्ड न ,01  और 20 में समाधान तुंहर दुआर आयोजित शिविर में किया गया पात्र आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्दशानुसार एसडीएम शीतल बंसल के मार्गदर्शन में बालोद नगरपालिका अंतर्गत पाररास वार्ड न ,01  और 20 में समाधान तुंहर दुआर आयोजित शिविर में किया गया पात्र आवेदनों का निराकरण

 

  कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम शीतल बंसल के मार्गदर्शन में बालोद नगरपालिका अंतर्गत पाररास वार्ड न ,01,और 20  में समाधान तुंहर दुआर आयोजित शिविर में किया गया पात्र आवेदनों का निराकरण

*बालोद :- 03 अप्रैल 2023* जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित समाधान तुंहर दुआर शिविर वार्ड वासी के लिए सौगातों भरा रहा।

   शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष वार्ड वासियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण कर मौके पर अनेक समस्याओं का निराकरण किया गया।

    इसके अंतर्गत बालोद सभी वार्डो में होने वाले आयोजित शिविर में अपने मांगों एवं समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में वार्ड वासियों के आवेदन प्राप्त हुए।

  इस दौरान एसडीएम शीतल बंसल ने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल निर्देशित का त्वरित  प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार मौके पर ही हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया।

  इसके अलावा बी-1 नकल, बीज मिनीकिट, किसान पुस्तिका आदि का वितरण किया गया। नगर पालिका के अंतर्गत पाररास वार्ड में आयोजित शिविर में संबंधित अधिकारी एसडीएम शीतलबंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी , महिला बालविकास , कृषि विभाग, आर आई रमेश शर्मा हल्का पटवारी देवांगन वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट खास :-, अरुण उपाध्याय बालोद, मो नम्बर :- 94255 72406