जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्दशानुसार थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नेतृत्व में अर्जुन्दा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले एवं अवैध सटटा पटटी लिखने वाले दो आरोपियों पर की कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्दशानुसार थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नेतृत्व में अर्जुन्दा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले एवं अवैध सटटा पटटी लिखने वाले दो आरोपियों पर की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्दशानुसार थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नेतृत्व में अर्जुन्दा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले एवं अवैध सटटा पटटी लिखने वाले दो आरोपियों पर की कार्यवाही

 

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्दशानुसार थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नेतृत्व में अर्जुन्दा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले एवं अवैध सटटा पटटी लिखने वाले दो आरोपियों पर की कार्यवाही

अर्जुन्दा :- ओडारसकरी निवासी सुरेश बारले के कब्जे से 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब के साथ पकडा गया।  अर्जुन्दा निवासी गोपेश निर्मलकर को अवैध रूप से सटटा पटटी लिखते पकडे जाने पर धारा4 (क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

1. थानाक्षेत्रांतर्गत शराब कोचिये को गिर0 करने में अर्जुन्दा पुलिस को मिली सफलता ।

 पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब परिवहन एंव ब्रिकी करने वाले थाना क्षेत्र के ग्राम ओडारसकरी निवासी सुरेश बारले पिता स्व0 समारू राम बारले उम्र 48 वर्ष साकिन ओडारसकरी वार्ड नंबर 14 भाठापारा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद को अर्जुन्दा कालेज रोड के पास आरोपी सुरेश बारले के कब्जे में रखे 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद कुल 6.300 बल्क लीटर ,जुमला कीमती 2800 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी सुरेश बारले का कृत्य सदर धारा 34(2) आब.एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक- 73/2022 धारा 34(2) आब.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण अजमानतीय जुर्म होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 02. दिनांक 08.04.2023 को अर्जुंदा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोपेश निर्मलकर पिता स्व0 नत्थुलाल निर्मलकर उम्र 40 साल साकिन वार्ड नंबर 10 अम्बेडकर पारा थाना अर्जुंदा, जिला बालोद को अर्जुन्दा बस स्टैण्ड सार्वजनिक शौचालय के पास अंको के सामने रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पट्टी नामक जुआ खेलाते पकडा गया, जिसमें आरोपी के कब्जे से एक नग डाट पेन, सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 1200/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् की मुकदमा कायम किया गया।

   इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय्, सउनि रमेश सिन्हा, आरक्षक बनवाली साहु एवं त्रवेश सिन्हा का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406