कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक

कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश

  बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।

   बैठक में शर्मा ने प्रत्येक घरेलू नल कनेक्शन में सोखता गड्ढा निर्माण कराने तथा कार्य में अनियमितता व लापरवाही कर रहे ठेकेदारों की ईएमडी राजसात करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यापालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कॉन्ट्रेक्टर्स का पेमेंट जिओ टैगिंग के पश्चात ही करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत ग्रामीणों को प्रशिक्षित कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ शीघ्र शुरू कराने को कहा। आज आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 20 निविदाओं की दर स्वीकृति, 07 निविदा के निरस्तीकरण, 1076 नग नलकूप खनन, कार्यादेश के 03 माह से अधिक समय में कार्य प्रारम्भ ना करने वाले एजेंसियो का कार्य निरस्तीकरण तथा 26 योजनाओं का पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति देयकांे के भुगतान राशि का अनुमोदन भी किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन अभियंता श्री आर के धनंजय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जल-जीवन मिशन और घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर जल आपूर्ति हेतु बुनियादी ढांचा का नियमित रख-रखाव एवं परिचालन हेतु प्रत्येक ग्राम से 04 से 06 व्यक्तियों का नाम चिन्हांकित पंचायत द्वारा किया गया है। जिन्हें क्लस्टर अनुरूप पूरे जिले में लगभग 08 से 10 ग्रामों का एक केंद्र बनाकर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पंप ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और हेल्पर ट्रेड का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया की जल जीवन मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406