कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

बालोद,:- 02 मई 2023 कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जनदर्शन कार्यक्रम में आज जिले के सुदूर अंचलों एवं विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंचे थे। जिला पंचायत सीईओ डॉ. श्रीवास्तव ने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना।

   उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों केे आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम डरागांव निवासी  कृष्णा राम ने जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम सिवनी की स्वच्छाग्राही महिलाओ ने रोजगार दिलाने, ग्राम जगतरा की श्रीमती कांति यादव विद्युत कनेक्शन लगाने आवेदन प्रस्तुत किया।

   इसी प्रकार दल्लीराजहरा के श्री गुलाम खान ने आंधी तूफान से क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

   इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम श्रीमती चंदला ग्राम बिरही निवासी श्रीमती रामेश्वरी साहू ने राशन कार्ड बनवाने आवेदन प्रस्तुत किया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनदर्शन से प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406