राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित शिविर में शिक्षक एवं छात्राओं को महिला एवं बाल संबंधी अपराध व सायबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित शिविर में शिक्षक एवं छात्राओं को महिला एवं बाल संबंधी अपराध व सायबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।
राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित शिविर में शिक्षक एवं छात्राओं को महिला एवं बाल संबंधी अपराध व सायबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

 

राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित शिविर में शिक्षक एवं छात्राओं को महिला एवं बाल संबंधी अपराध व सायबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

  बालोद :- सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु छात्राओ को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया l *

अभिव्यक्ति एप को इंस्टाल कराकर उपयोगिता के बारे में जानकारी साझा किया गयाl आज दिनांक 03.05.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मार्गदर्शन एवं नवनीत कौर, श्रीमती गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित शिविर में शिक्षक एवं छत्राओं को हमर बेटी हमर मान के तहत् सायबर अपराध, सायबर सुरक्षा, पोस्को एक्ट, बाल अपराध, गुड टच, बैड टच, चाईल्ड लाईन के संबंध में निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी व सायबर टीम के द्वारा जानकारी दी गई।

आयोजित कार्यक्रम में साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगीलोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।

साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में sos प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं / बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती हैComplaint प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला/बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायत को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है उक्त कार्यक्रम में महिला सेल बालोद से सउनि सीतागोस्वामी, म. आर. दानेश्वरी भुवार्य एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश कुमार गेडाम, आरक्षक मनीष ठाकुर व श्रीमती राखी विश्वास (कार्यक्रम अधिकारी)श्रीमती संगीता शर्मा (अधिवक्ता) एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406