पुलिस अधीक्षक बालोद ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ।  पुलिस अधीक्षक बालोद की युवा वर्ग से अपील हिंसा एवं आतंकवाद से रहे दुर।

पुलिस अधीक्षक बालोद ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ।   पुलिस अधीक्षक बालोद की युवा वर्ग से अपील हिंसा एवं आतंकवाद से रहे दुर।
पुलिस अधीक्षक बालोद ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ।   पुलिस अधीक्षक बालोद की युवा वर्ग से अपील हिंसा एवं आतंकवाद से रहे दुर।

 

 पुलिस अधीक्षक बालोद ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ।

 पुलिस अधीक्षक बालोद की युवा वर्ग से अपील हिंसा एवं आतंकवाद से रहे दुर।

 

 

   बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय सिवनी में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों को आंतक व हिंसा से दूर रहने की शपथ दिलाई गयी।

    पुलिस अधीक्षक बालोद ने शपथ दिलाया कि हम भारत वासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में ढृढ़ विशवास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।

     हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।

   इस कार्यक्रम के दौरान अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी  प्रतीक चतुर्वेदी, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी यातायात एवं साइबर सेल, मुख्य लिपिक पुलिस कार्यालय बालोद  टी. पी. मरकाम एवं पुलिस कार्यालय बालोद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय    बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406