"तेरा साथ "परिचय सम्मेलन 'सेवा केन्द्र के द्वारा भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन द्वितीय विवाह सर्व समाज सम्मेलन का वित्तीय प्रयास है

"तेरा साथ "परिचय सम्मेलन 'सेवा केन्द्र के द्वारा भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन द्वितीय विवाह सर्व समाज सम्मेलन का वित्तीय प्रयास है

"तेरा साथ "परिचय सम्मेलन 'सेवा केन्द्र के द्वारा भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन द्वितीय विवाह सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन किया मुख्य अतिथि विधायक  कुलदीप जुनेजा जी, गया जिसमें सुनील भुवाल पार्षद ( एल्डरमैन) नगर पालिका निगम रायपुर तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश जॉन पान की गरिमामय उपस्थिति रही।

" तेरा साथ सेवा केन्द्र शाप न-320 बी क्रिस्टल आर्केड लोधीपारा रायपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पूरे भारत देश ब्लाक बी लोगों ने भाग लिया यह कार्यक्रम सिट्रस प्राइम पंडरी होटल रायपुर में रखा गया।

इसके पूर्व भी मायाराम ओडीटोरियम में इसी संस्था द्वारा प्रथम विवाह परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक किया जा चूका है।

तेरा साथ सेवा संस्थान रायपुर द्वारा पारदर्शिता का हर संभव प्रयास कर रही है। लगभग 70 से 80 लोगो का पंजीयन किया गया था और 6 से 10 लोगो कि आमने सामने बैठक करवा गया तथा कुछ लोगो की ऑनलाइन मीटिंग भी करवा गया है।

विधायक कुलदीप जुनेजा का कहना है कि तेरा साथ मैट्रिमोनी के द्वारा यह कार्य समाज के लिए सराहनियां कार्य किया जा रहा है।

वहीं तेरा साथ सेवा समिति के मुखिया अमृता सिंह के विशेष अनुरोध से विशेष अतिथि मिथलेश शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत गाकर उक्त कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया गया.....