जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशन में नशे के विरूद्व बालोद पुलिस के द्वारा किया बड़ी कार्यावाही। जवाहरपारा बालोद निवासी अरमान खान उर्फ राजा अवैध पदार्थ गांजा के साथ पकड़ाया। आरोपी के कब्जे से एक झोला में गांजा वजन 01 किलो 507 ग्राम जुमला कीमती 10,500 रू को किया गया जप्त। पूर्व में भी आरोपी वर्ष 2016, 2020 एवं 2021 में गांजा के प्रकरणों में जा चुका है जेल।
जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशन में नशे के विरूद्व बालोद पुलिस के द्वारा किया बड़ी कार्यावाही।
जवाहरपारा बालोद निवासी अरमान खान उर्फ राजा अवैध पदार्थ गांजा के साथ पकड़ाया।
आरोपी के कब्जे से एक झोला में गांजा वजन 01 किलो 507 ग्राम जुमला कीमती 10,500 रू को किया गया जप्त।
पूर्व में भी आरोपी वर्ष 2016, 2020 एवं 2021 में गांजा के प्रकरणों में जा चुका है जेल।
बालोद :- पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अषोक कुमार जोषी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांष सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय को क्षेत्र में यूवाओ के द्वारा लगातार नषीली दवाईयों की सेवन करने की षिकायत लगातार मिलने से वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा रात्रि कॉम्बिंग गष्त करने व थाना के निगरानी बदमााषे को चेक करने हेतु मार्गदर्षन देकर निर्देषित किया गया।
जिसके परिपालन में बालोद पुलिस के द्वारा दिनांक 18.10.2024 को मुखबीर सूचना के अनुसार बालोद निवासी राजा पठान नामक व्यक्ति अपने पास एक झोला में गांजा रखा है ।
जो बेचने के लिये ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर घेरा बंदी कर संदेही अरमान खान उर्फ राजा पठान को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक झोला में मादक पदार्थ गांजा मिलने से विधिवत कार्यावाही किया गया है ।
जिसका वजन 01 किलो 507 ग्राम होना जिसकी कीमती 10,500 रूपये होना पाया गया है।
आरोपी अरमान खान उर्फ राजा पठान पिता रहमान खान उम्र 35 साल पता वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 515/2024 का अपराध कायम कर के तहत अपराध पंजीबद्व कर को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर.दुर्योधन यावद आरक्षक मोहन कोकिला, बनवाली साहू, व थाना बालोद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अपराध क्र 515/2024 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट आरोपी का नाम अरमान खान उर्फ राजा पठान पिता रहमान खान उम्र 35 साल पता वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद(छ0ग0) जप्त समाग्री 01 किलो 507 ग्राम गांजा कीमती 10,500 रूपये आरोपी का पूर्व रिकार्ड थाना अप.क्र धारा बालोद 287/2016 20(ख)एन0डी0 पी0एस0 एक्ट राजहरा 273/2020 20(ख)(पप) बी एन0डी0 पी0एस0 एक्ट बालोद 212/2021 20(ख)एन0डी0 पी0एस0 एक्ट
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406