दिव्यांग महिला से छेड़छाड करने वाले का एफआईआर दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया रिमाण्ड पर
संपादक आर के देवांगन
राजनांदगांव :- दिनांक- 11.11.2024 को पीड़िता के रिपोर्ट पर चिचोला पुलिस द्वारा किया गया था अपराध दर्ज पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव मोहित गर्ग व अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर दिनांक 11.11.2024 को ग्राम दर्राबांधा पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव के प्रार्थी द्वारा पुलिस चौकी चिचोला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम दर्राबांधा के आरोपी मेघनाथ यादव पिता अंगनू राम यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम दर्राबांधा पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के द्वारा पीडिता दिव्यांग महिला दिनांक 10.11.2024 को दोपहर 1ः30 बजे के करीब अपने घर में अकेली थी। तभी आरोपी द्वारा शराब के नशे में दिव्यांग महिला के कमरे में आकर छेडछाड करने लगा। पीडिता के आवाज लगाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया । पीडिता रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिचोला में अपराध कायम कर आरोपी मेघनाथ पिता अंगनू राम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम दर्राबांध पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 24 घण्टे के भीतर गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।