राम मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने किया जमीदोंज, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

संपादक आर के देवांगन

राम मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने किया जमीदोंज, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
राम मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने किया जमीदोंज, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

शाजापुर : जिले में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है। शुक्रवार को गवली मोहल्ले में स्थित राम मंदिर की भूमि पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान दुपाड़ा रोड स्थित चामुंडा धर्मशाला पर कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें धर्मशाला की बिल्डिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई और धर्मशाला को जमीन दोष किया गया। वही 37 ऐसे और मकान है जो इस भूमि पर बनाए गए हैं जिन्हें तहसीलदार द्वारा नोटिस देकर खाली करने का और अपने अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है। राम मंदिर की भूमि पर 37 निर्माणकर्ताओं को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है। पूर्व में सभी को कब्जा हटाने की बात कही गई थी।

इसके बाद सभी लोगो ने एक मत होकर कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने प्रशासन के पक्ष में फैसला देते हुए सभी कब्जा धारीयो को अपने कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं राम मंदिर के भूमि को सुरक्षित कर अवेध अतिक्रमण को रोकने का काम किया गया। अतिक्रमण धारीयो का कहना है कि अगर यह जमीन राम मंदिर की है तो उन्हें यह जमीन जिसने दी उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। वंही उन्होंने कहा कि जब जमीन राम मंदिर की थी तो उनकी जमीन की रजिस्ट्री एवं नामांतरण नगर पालिका में कैसे हुआ। इसके लिए वह अधिकारी भी दोषी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाना चाहिए।