गाय माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाये- रवि तिवारी
गुंडरदेही//सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश संगठन सचिव युवा मंच , युवा कांग्रेस नेता गुण्डरदेही ने कहा है कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा हो , वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार स्वयं गाय माता के लिए चिंता कर रही है सभी पंचायतों में गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। गाँव -गाँव में मवेशियों की सुरक्षा एवं उनके चारा की व्यवस्था के लिए सरकार चिंतित नजर आ रही हैं इससे ऐसा लगता है कि गाय माता की प्रति वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार काफी कुछ करने का सोच रही हैं गाय का गोबर पहली बार किसी सरकार के द्वारा खरीदा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार नरवा, गरवा घुरवा अउ बाडी योजना के तहत गौ माता को सरक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह इस बात का सबूत है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कृषकों एवं गौ धन की चिंता प्रदेश सरकार कर रही है इन सब बातों को देखते हुए सर्व ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ की ओर से यह मांग किया जाता है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का एक विधेयक शीघ्र ही छत्तीसगढ़ विधान सभा में सरकार के द्वारा लाकर उसे पास करायें तथा छत्तीसगढ़ के निवासियों के इच्छा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार हैं। यह भी दिखाएं राजनितिक दांवपेंच छोड़कर सभी दलों को गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए एकजुट होना चाहिए उसके लिए पूरे प्रदेश में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा मांग किया जाता है। कि आगामी विधानसभा सत्र में इस संबंध में विधेयक लाकर पास कराया जाए और गाय माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाये।
खबरी टी डी मानिकपुरी