जिला कप्तान के निर्देश पर जिला के थाना क्षेत्रों में देर शाम वाहनों की किया गया चेकिंग...

जिला कप्तान के निर्देश पर जिला के थाना क्षेत्रों में देर शाम वाहनों की किया गया चेकिंग...
जिला कप्तान के निर्देश पर जिला के थाना क्षेत्रों में देर शाम वाहनों की किया गया चेकिंग...

जिला कप्तान के निर्देश पर जिला के थाना क्षेत्रों में देर शाम वाहनों की किया गया चेकिंग...

बालोद/डौण्डीलोहारा/ गुरुर /अर्जुन्दा:- बालोद जिले के कई थाना क्षेत्रों व नगर में पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गो में आने जाने वाले बड़ी वाहनों की चेकिंग की व जरूरी पूछताछ किया अवैध कार्यो को रोकने,अवैध परिवहन पर सख्ती व रोक व अपराधों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही माना जा रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ी बैठक में कुछ दिशा निर्देश दिए थे व प्रदेश में कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर इस प्रकार के कार्य करने व जिलो में अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था आज इसी क्रम में डौण्डी लोहारा व गुरुर नगर में पुलिस जवानों ने मुख्य चौक चौराहों पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी ली गुरुर में खगेंद्र पठारे व पुलिस जवान तो वही डौण्डी लोहारा में आर पी यादव व पुलिस जवान अर्जुन्दा में कुमार गौरव साहू सहित जवानों की मौजूदगी रही।

आर के देवांगन के साथ ऋषभ पांडे की रिपोर्ट