याददाश्त कुछ ज्यादा ही कम है तभी तो खोखली बयानबाजी करते हैं , बस्तर सांसद दीपक बैज-बाल सिंह बघेल

याददाश्त कुछ ज्यादा ही कम है तभी तो खोखली बयानबाजी करते हैं , बस्तर सांसद दीपक बैज-बाल सिंह बघेल
याददाश्त कुछ ज्यादा ही कम है तभी तो खोखली बयानबाजी करते हैं , बस्तर सांसद दीपक बैज-बाल सिंह बघेल

याददाश्त कुछ ज्यादा ही कम है तभी तो खोखली बयानबाजी करते हैं , बस्तर सांसद दीपक बैज-बाल सिंह बघेल

कोंडागांव:-पूर्व सांसद प्रतिनिधि व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने कहा कि हाल ही में बस्तर सांसद दीपक बैज का जो बयान बीजेपी सांसदों के लिए दिया गया है, उस पर कटाक्ष करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है कि, बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा दिया गया पूर्णत् खोखली बयानबाजी है । पूरा प्रदेश देख रहा है कि कौन सैर - सपाट और पिकनिक मना रहा है । वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर की आवाज को संसद में उठाना ही नहीं जानते तभी अब तक कोई भी कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। बैज जी की याददास्त कुछ जादा ही कम है ऐसा लगता है तभी तो वह यह भूल गये की बस्तर में रेललाईन सुविधा की मांग कौन किया और वन अधिकार पट्टा जो आज वह बाट रहे है वह कौन केन्द्र सरकार से जारी करवाया है। स्व बलिराम कश्यप और उनके सुपत्र पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने संसद पर अपनी यह मांग रखी और मांग को पूरा कर धरातल पर लाने का कार्य किया । आज भानुप्रतापपुर तक रेल्वे लाईन विस्तार का कार्यपूर्ण हो गया है, जनता उसका लाभ उठा रही है। वही दूसरी ओर जगदलपुर से रेल सेवा का विस्तार कर जगन्नाथपुरी, दुर्ग और विशाखापटनम तक रेल की आवाजाही शुरू है। पूर्व सांसद स्व.बलिराम कश्यप ने संसद से सड़क तक वनवासियों के लिए संघर्ष किया और अपने वनवासियों का वन अधिकार पट्टा दिलाया। जगदलपुर का एयरपोर्ट जो आज चालु है बस्तर की जनता रायपुर और हैदराबाद जा रही है वह भी बीजेपी के सांसदो की ही देन है । दीपक बैज की याददाश्त कुछ कम जोर है ऐसा मुझे लगता है तभी तो वह भुल गये की बस्तर में कोसाराटेडा बांध भी है, जो केन्द्र सरकार से ही स्वीकृत हुआ और आज बन कर तैयार है यह भी बीजेपी सांसदों की देने है । जब भी बस्तर की जनता ने बीजेपी के सांसद चुनकर संसद में बिठाया तब तब कुछ न कुछ बड़ा काम केन्द्र सरकार से स्वीकृत कर धरातल पर दिखा है । दीपक बैज जी कुछ ज्यादा ही बोल गये उन्हें याद ही होगा, कि बोधघाट विद्युत परियोजना जो कांग्रेस की देन है उसका क्या हाल है । उनके बयान से लगता है कि उनका ईशारा अपने पूर्व कांग्रेसी साथियों के लिए होगा जो 40 से 50 साल तक संसद में मौन बैठे रहे । बीजेपी के सांसदों ने बस्तर का प्रतिनिधित्व संसद में जोर - शोर से किया और जब भी समय आया वह जनता के बीच मिले । मेरा अभिमत है कि सांसद बस्तर दीपक बैज बस्तर की जनता को गुमराह करने वाली कोई खोखली बयानबाजी न करे, जनता ने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है अपने वादों पर कायम रहते हुए वह ऐसा काम करें ताकि लोग उनके कामों से उन्हें याद करें न कि उन्हें बड़बोला के नाम से याद करें।

जितेंद्र जैन कोंडागांव

मो-79 7448 9473