छत्तीसगढ़ में 171 नग हीरा पत्थरों के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ में 171 नग हीरा पत्थरों के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार..

हीरा खदान क्षेत्र पायलीखंड से हीरे की तस्करी कर ओडिशा राज्य के सीनापाली जा रहे एक अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने 171 नग हीरा पत्थर के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में देवभोग पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे ग्राम कैटपदर के पास नाकाबंदी कर आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हीरे की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहुमूल्य हीरा अपने पास रखकर बिक्री करने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 05, डब्ल्यू 9467 में पायलीखंड (जुगाड़) की ओर से सीनापाली ओडिशा की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी देवभोग को टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक हर्षवर्धन बैस ने ग्राम कैटपदर ओडिशा बार्डर के पास नाकाबंदी कर मोटर साइकिल चालक को पकड़ा। चालक आरोपित नूतन पटेल पिता श्याम सुंदर पटेल (55 वर्ष) निवासी गोडाल थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) से तलाशी लेने पर 171 नग हीरा मिला।

आरोपित से पूछतछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर उसके विरुद्घ थाना देवभोग में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से नीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली के अंदर एक सफेद कागज की पुड़िया में चार बड़ा व 167 छोटा कुल 171 नग हीरा पत्थर खनिज पदार्थ जुमला कीमती 25 लाख रुपये जब्त किया गया है। साथ ही एक मोटर साइकिल सीजी 05 डब्ल्यू, 9467 कीमती 30,000 रुपये भी बरामद किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, सउनि खुमानलाल महिलांग, आरक्षक सुनील पांडेय, भरत सेन व प्रआर राघवेन्द्र सिंह, अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, चुड़ामणी देवता, जय प्रकाश मिश्रा का कार्य सराहनीय रहा।