नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी सीआरपीएफ की 7 और बटालियन ...

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगी सीआरपीएफ की 7 और बटालियन ...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर सीआरपीएफ की 7 और बटालियनों की मांग की है। इन बटालियनों को राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा।

 

राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने गृहमंत्री शाह को पत्र लिखा है, जिसमें सात और बटालियन की मांग की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने केंद्र से नक्सल प्रभावित इलाकों में 1028 मोबाइल टावर लगाने की मांग है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लंबे समय से नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में 2018 में अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनाती को मंजूरी दी थी। एक बटालियन में 1000 जवान होते हैं। अर्धसैनिक बलों की 33 बटालियन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मोर्चा ले रही है।