अजब गजब तरीके से लग्जरी कार में चल रहा था आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का धंधा पर पुलिस के आगे नहीं चली सातीरों की चतुराई

अजब गजब तरीके से लग्जरी  कार में  चल रहा था आईपीएल मैच में  सट्टा लगाने का धंधा पर पुलिस के आगे नहीं चली सातीरों की चतुराई

जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुरा इलाके में मैच में रुपयों का दांव लगाकर सट्टा दिखाने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा – निर्देश पर क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टा खिलाने वाले शातिरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते ही बीते दिनों बस्तर पुलिस द्वारा आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाने वाले खाईवालों पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमपुरा में स्थित बिनाका मॉल के सामने लग्जरी कार में बैठकर कुछ लोग आईपीएल मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच में रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए तीन सटोरी फिरोज खान, मतिन सिद्दीकी और योगेश यादव को सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर से 40 हजार रुपये से अधिक नगद, तीन मोबाइल फ़ोन, एक लक्ज़री कार समेत करोड़ों रुपयों का सट्टा – पट्टी बरामद किया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 तथा प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।