आज दिन भर में मिले 31मरीज...

आज दिन भर में मिले 31मरीज...

आज दिन भर में 31मरीज मिल गए हैं। इससे पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है तो लगातार जिले में मिल रहे कोरोना केस जिले वासियों के लिए चिंता का विषय भी बन गया है।  बालोद जिले मे अब तक कोरोना पॉजिटिव की टोटल संख्या 177 जिसमें से जिला कोविड -19हॉस्पिटल बालोद से 104 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है वहीं वर्तमान समय मे कोरोना पॉजिटिव  संख्या जिले मे 76है। 

जिले में हुआ कोरोना विस्फोट 1 दिन में 31 मरीज मिलने के बाद दोबारा मिले कोरोना के 20 संक्रमित जिसमे सुबह 8 मरीजो में जिले के एक सरपंच व सी आई एस एफ का जवान अन्य लोग शामिल थे। और शाम होते ही तीन पॉजिटिव मिले है जो लगातार बढ़ते क्रम पर है।  वही जिले में कोरोना संक्रमित  मरीजो की संख्या 76 हो गई है  जबकि आज सुबह ही 7 मरीजों की छुट्टी की गई थी।  जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में  बढ़ोतरी हो रही है  लगातार बड़ी संख्या में करोना संक्रमित के मिलने से लोगों के मन में भय व्याप्त हो रहा है एवं लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के कारण यह कभी भी भयानक विस्फोट का रूप ले सकता है प्रशासन द्वारा मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने का प्रयास किया जा रहा है |

 कोरोना पॉजिटिव  नये मामले सामने आये है जो जिले के साथ साथ  गुंडरदेही ब्लॉक के लिए सबसे ज्यादा संकट की घड़ी है। क्योकि गुण्डरदेही ब्लॉक के  परस तराई पंचायत की महिला सरपंच भी पॉजिटिव पाई गई है। जो 13 अगस्त को गुंडरदेही में आयोजित सरपंच संघ के चुनाव में भी शामिल हुई थी। जहाँ पर पुरे गुण्डरदेही ब्लॉक के सरपंच गण उपस्थित थे। जहां अन्य सरपंचों के साथ मिलना- जुलना हुआ है तो वहीं पर  कई सरपंच बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए ग्रुपिंग फोटो भी लिए है।  जिसमे संसदीय सचिव सहित कई नेता व कार्यकर्ता भी हुए थे शामिल। 
जो कोरोना संक्रमण के संपर्क मे आ सकते है जो अन्य गाँव तक आसानी से पहुँच सकता है। जिससे अन्य ग्रामीण जन अब दहशत मे है। जिसके चलते  ग्रामीण अपने सरपंच से दूरिया बना रहें है।

लेकिन कल ही ग्रामीण सरपंच गण स्वतन्त्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण  मे बहुत से अन्य लोग भी मिले है। जो कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी संपर्क मे आये है। 
 जनपद पंचायत गुंडरदेही के सीईओ ने भी सभी सरपंचों को एलर्ट कर दिया है कि वे खुद को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर देंगे और एक सच्चे नागरिक होने का परिचय देंगे। कहीं आवागमन नहीं करेंगे ना ही किसी से मिलने का प्रयास करेंगे।

 

कांकेर जिले के लिए भी दहशत का विषय 

संसदीय सचिव कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी संपर्क मे आये हुए है जो कल कांकेर जिले मे ध्वजारोहण के कार्यक्रम मे शामिल हुए तथा अन्य लोगों के भी संपर्क मे आये हुए है। 

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई थी । स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के.एल चौहान और पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे भी उनके साथ थे।

 कांकेर मे कोरोना वारियर्स का सम्मान 


मुख्यमंत्री बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह निषाद द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

 

उनके द्वारा पुलिस परिवार, जन सहयोग समाज सेवा संस्था, झूलेलाल सेवा मण्डल कांकेर, समाज सेवक, प्रदान संस्था कांकेर, माकड़ी ढाबा संचालक, बुलबुल शिक्षण प्रशिक्षण संस्था, सर्मथन सेंटर फार डेवलपमेंट सपोर्ट कांकेर, मॉ दुर्गा मंदिर बरदेभाटा कांकेर, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन, सखी संगी सिटी वूमेंस क्लब कांकेर, सहभागी समाज सेवी संस्था, पीजी कॉलेज कांकेर और प्रयास समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका परिषद कांकेर, सहायक संचालक मछली पालन, जिला पंचायत, जिला कोषालय, खनिज विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुधन विकास विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, आयुष (आयुर्वेद) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग (वि/या), खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, तहसील कार्यालय कांकेर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चारामा इत्यादि विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वनमण्डाधिकारी अरविंद पी.एम. अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

वहीं आज भी जिले के लाटाबोड़ कार्यक्रम मे भी शामिल हुए है और पड़कीभाट  में  उचित मूल्य  की दुकान एवं सह गोदाम लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया है। 
आज  16 अगस्त  को ग्राम पंचायत लाटाबोड़ में शासकीय  आयुर्वेदिक  औषधालय भवन एवं  व्यवसायिक परिसर लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुंवर सिंह निषाद जी विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया गया ।
    इस कार्यक्रम मे अध्यक्षता  संगीता सिन्हा जी (विधायक संजरी बालोद), विशिष्ट अतिथि सोना देवी देशलहरे जी (अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद),हरिशचंद्र साहू जी (जनपद सदस्य बालोद),कमलेश श्रीवास्तव जी (विधायक प्रतिनिधि),  चंद्रेश हिरवानी जी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), गंगा प्रसाद साहू जी (सरपंच लाटाबोड़) ग्राम के वरिष्ठ एवं  पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।


अब यहां से मिले हैं नए मरीज
जिन 20 मरीजों की पुष्टि हुई है वह ग्राम पाकुर भाट, दुबचेरा गुरुर, भुरका भाट सुरेगांव, आतर गांव डौंडीलोहारा, करही भदर बालोद, सांकरा बंगला, कन्नेवाड़ा, वार्ड 16 दल्ली राजहरा, वार्ड 11 दल्ली राजहरा, चैनगंज गुंडरदेही, अर्जुनी गुंडरदेही, सिरसिदा गुंडरदेही के रहने वाले हैं।