उषा फाउंडेशन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर किया गया स्वच्छता गतिविधि

उषा फाउंडेशन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर किया गया स्वच्छता गतिविधि
उषा फाउंडेशन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर किया गया स्वच्छता गतिविधि


रायपुर//  


गांधी जयंती के अवसर पर  उषा फाउंडेशन सामाजिक संस्था ने शहीद राजीव पांडे नगर रायपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लोगो को शरीरिक साफ सफाई के बारे में सांई बाबा नर्सिंग होम के डॉ. विजयलक्ष्मी ने बताया कि स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिये और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिये, चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। जो रोज नहीं नहाते, गंदे कपड़े पहनते हों, अपने घर या आसपास के वातावरण को गंदा रखते हैं, ऐसे लोग हमेशा बीमार रहते हैं। गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के कीटाणु, बैक्टीरिया वाइरस तथा फंगस आदि पैदा होते हैं जो बीमारियों को जन्म देते हैं।

स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ हाथ धोने का गतिविधि किया गया कि हाथ को 20 सेकंड तक हाथ के सभी तरफ रगड़ कर धोना बताया गया तथा विधवा महिलाओं, गरीबो एवं  वृद्धो को मच्छर दानी का वितरण किया गया ।