कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में स्थित छेपरागुड़ा निवासी 7 वर्षीया एक बच्ची शनिवार की रात खेलने के दौरान जंगल में गुम हो गई

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में स्थित छेपरागुड़ा निवासी 7 वर्षीया एक बच्ची शनिवार की रात खेलने के दौरान जंगल में गुम हो गई

 रिपोर्ट : जितेंद्र जैन कोंडागांव 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की एक टीम ने रात को जंगल में सर्च आपरेशन चलाते हुए गुम बच्ची को आधे घण्टे के भीतर ही ढूंढ निकाला।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शनिवार की रात करीबन 8 बजे आसना के छेपरागुड़ा निवासी बैसाखू ने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसकी 7 वर्षीया बेटी गुड्डी अपने दोस्तों के साथ खेलने घर के पास स्थित जंगल गई हुई थी। खेलने के बाद सभी बच्चे वापस अपने घर लौट आए। लेकिन गुड्डी अपने घर वापस नही लौटी है। गुड्डी को ढूंढने के लिए परिजन जंगल भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गुड्डी वहां नही मिली। इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 की टीम को भी दे दी थी। इस बीच घटना की जानकारी बस्तर पुलिस अधीक्षक को भी मिल चुकी थी। जिसके बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा – निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में कोतवाली टीआई समेत एसआई पीयूष बघेल और एक आरक्षक शंकर चंदेल को शामिल किया गया। टीम ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर टॉर्च की रोशनी की मदद से गुड्डी को ढूंढना शुरू किया। आधे घण्टे के भीतर ही सर्च आपरेशन के दौरान टीम ने गुड्डी को झाड़ियों के नीचे से सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद टीम ने बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची के परिजनों ने इसके लिए बस्तर पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाली पुलिस की टीम की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया है।