कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले, 948 की मौत..

कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले, 948 की मौत..

India COVID-19 Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है.

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत है. 29 अगस्त को 10,55,027 COVID-19 सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना का डेथ रेट 1.79 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,935 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 7,65,302 एक्टिव केस हैं.