कोरोना से बलौदाबाजार में एक बुजुर्ग की मौत,जिले में फिर 36 नए मरीज़ों का हुआ खुलासा...

कोरोना से बलौदाबाजार में एक बुजुर्ग की मौत,जिले में फिर 36 नए मरीज़ों का हुआ खुलासा...

कोरोना से बलौदाबाजार में एक बुजुर्ग की मौत,जिले में फिर 36 नए मरीज़ों का हुआ खुलासा ।
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार--- जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सिविल लाइन निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज़ के दौरान उन्होंने दम तोड़ा। कोरोना के साथ वे अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 हो गया है। जिले में आज 36 नये पॉजिटिव प्रकरणों का भी खुलासा हुआ है। वहीं 8 मरीज़ ठीक होकर आज अपने घर चले गये। कोविड अस्पताल और  कोविड सेन्टरों में अब 312 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। अब तक 644 मरीज़ इलाज़ के बाद पूरी तरह ठीक होकर घर चले गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 961 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।
      जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना के आज 36 नये प्रकरण सामने आए हैं। इनमें भाटापारा शहर से 16 मरीज़ सहित बलौदाबाजार विकासखण्ड से 9 मरीज़, कसडोल विकासखण्ड से 4मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 3 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 3 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 मरीज़ शामिल हैं। भाटापारा शहर के अन्तर्गत भगतसिंह वार्ड से 9 मरीज़, सीएचसी के नज़दीक वार्ड से 5 मरीज़, नया गंज वार्ड से 1 मरीज़ और माता देवा वार्ड से 1 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये हैं। बलौदाबाजार शहर के विभिन्न वार्डों से 8 मरीज़ तथा सिरियाडीह गांव से 1 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत सिमगा के वार्ड नम्बर ग्यारह से 1 मरीज़, ग्राम मोहभट्टा से 2 मरीज़, कसडोल नगर में जीएडी कॉलोनी से 2 मरीज़, पीसीद गांव के नहर पारा से 1 मरीज़, पलारी शहर के वार्ड चौदह में 1 मरीज़, गबोद वार्ड 11 से 2 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र जोरा के अधीन देवराहा से 1 मरीज़ शामिल हैं। मरीज़ों में 17 महिला और 19 पुरुष हैं। ढाई बरस के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक को कोरोना ने आज जकड़ा हैं।