किसानों को कोरापुट जिले में मिलेगा रागी उत्पादन व संवर्धन रेखचन्द जैन संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किसानों को कोरापुट जिले में मिलेगा रागी उत्पादन व संवर्धन रेखचन्द जैन संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
किसानों को कोरापुट जिले में मिलेगा रागी उत्पादन व संवर्धन रेखचन्द जैन संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
किसानों को कोरापुट जिले में मिलेगा रागी उत्पादन व संवर्धन रेखचन्द जैन संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जगदलपुर//संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने बस्तर के 30 किसानों को दो दिवसीय अंतर्राज्यीय स्तरीय प्रशिक्षण के लिए कोरापुट जाने हेतु उनके वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह किसान रागी,कोदो व कुटकी के अधिक से अधिक उत्पादन व मूल्य निर्धारण के विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय बढ़ायेंगे और यह किसान दूसरों को भी कोदो,कुटकी व रागी के उत्पादन व संवर्धन की बारीकियों का प्रशिक्षण भी देंगे।* *कृषि विभाग के आत्मा प्रोजेक्ट के अनुसार 30 किसानों को अंतर्राज्यीय कृषक भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ओड़िशा के कोरापुट जिले में ले जाया जा रहा है जिनके द्वारा वहां के रागी कोदो व कुटकी के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा तो दूसरी तरफ रागी,कोदो-कुटकी के प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे किसानों का आय बढ़े और अन्य किसान भी इससे प्रेरणा ले। ज्ञात हो कि बस्तर में उत्पादित रागी,कोदो व कुटकी डायबिटीज़ मरीजों के लिए उपयुक्त आहार मानी जाती है जिसके कारण इस प्रशिक्षण का महत्त्व और बढ़ जाता है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कृषकों को रवाना करने के पूर्व इसके उत्पादन व संवर्धन के विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक विकास साहू कांग्रेसी नेता हेमु उपाध्याय योगेश पानीग्राही व कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।