चिंता मत करो बहन ,अब आपकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी व भूपेश सरकार की- सांसद दीपक बैज

चिंता मत करो बहन ,अब आपकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी व भूपेश सरकार की- सांसद दीपक बैज

रिपोर्टर जितेंद्र जैन 
स्थान कोंडागांव 79 7448 9473
 चिंता मत करो बहन ,अब आपकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी व भूपेश सरकार की सांसद दीपक बैज   
ग्रामीणों ने कहा क्षेत्रीय विधायक के अलावा पहली बार कोई सांसद पहुंचे हैं
बस्तर सांसद दीपक बैज के विगत दिनों बाढ़ के कारण बीजापुर दौरा स्थगित हुआ था आज पुनः बाढ़  प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे।
 सभी राहत शिविरों का निरीक्षण एवं बाढ़ पीड़ितों को कम्बल वितरण  किया गया।


इस दौरान बाढ़ पीड़ित परिवार के  अंजली व अन्य 12 छात्राओं ने बस्तर सांसद से मिले और 12 वी के बाद आगे की पढ़ाई करने की बात कही जिस पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने तत्काल ही बच्चियों की सपना को पूरा करते हुए कहा चिंता मत करो बहन अब पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी और हमारे सरकार की विज्ञान विषय के 6 छात्राओं को बीएससी नर्सिंग कराएंगे और अन्य छात्राओं को उनके विषय अनुसार स्नातक की पढ़ाई  उपलब्ध कराएंगे और साथ ही ऐसे गरीब बच्चे जो 5वी व 8 वी को भी जिले के अंदर किसी भी आश्रम,छात्रावासों में पढ़ने की व्यवस्था किया जायेगा ।


संवेदनशील मुख्यमंत्री जी और कांग्रेस सरकार को बाढ़ ग्रस्त गांवों और पीड़ितों की चिंता-दीपक बैज
बस्तर सांसद दीपक बैज ने सर्किट हॉउस में जिला प्रशासन की बैठक ली।आपदा प्रबंधन में किये गये कार्यों पर संतोष  व्यक्त करते हुए  बाढ़ में आंशिक व पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों व अन्य नुकसानो के राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये।      
ग्रामीणों ने कहा-क्षेत्रीय विधायक के अलावा पहली बार कोई सांसद यहाँ तक पहुंचे है,हमारी दुख तकलीफो में हमारे साथ खड़े है ,हम सभी इसके लिए आपको धन्यवाद देते है।
इस दौरान मलकीत सिंह गैदु,अजय सिंह,लालू राठौर, शंकर कुड़ियम, नीना रावतिया, राजकुमार तामो,सहदेव नाग,प्रवीण राणा,विद्या, मनोज मलीवय, राजू नागे, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव,सीता राम मांझी,जंप अध्यक्ष बीजापुर,केदार ढेक,आशीष मिश्रा, अभिषेक डेविड ,अनुराग महतो,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिगण,अन्य कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला, एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे