जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि की पहल ..

जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि की पहल ..

जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि की पहल 

गुरुर:--
छत्तीसगढ़ निजी चिकित्सक संघ रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष एवं जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि के पहल पर उपाध्याय नर्सिंग होम धमतरी में भर्ती मरीज मोहारा निवासी श्री प्रहलाद सिंह साहू पिता जोहर साहू रानीतराई निवासी विवेक वर्मा .दोनों केशरीर में 6  6 ग्राम ब्लड था इसकी जानकरी. होते. हि. डॉ हरि कृष्ण गंजीर द्वारा तुरंत ब्लड की व्यवस्था के लिए लग गया और  मोहारा.निवासी तेजराम कलिहारी  पिता बृजलालकलिहारी रानीतराई निवासी सौरभ वर्मा पिता केदार वर्मा को बुलाकर ब्लड देने के लिए धमतरी ब्लड बैंक धमतरी में उनको तुरंत बुलाए और 5 बॉटल ब्लड की तुरंत व्यवस्था किया और उनके शरीर में ब्लड चढ़ाया गया ऐसी स्थिति में उनके लड़का भूलेश्वर साहू द्वारा डॉ हरिकृष्ण गंजीरको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो इतनी जल्दी  ब्लड.व्यवस्था हमारे पिताजी के लिए करवाए हैं डाँ गंजीर  जी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के समस्त युवा साथियों एवं ब्लड डोनेट करने वाले समस्त साथियों को धन्यवाद देता हूं जो एक फोन करते ही ब्लड देने के लिए तत्पर हो जाते हैं बालोद जिला के समस्त युवा साथियों से निवेदन करना चाहूंगा जब भी किसी को ब्लड की जरूरत पड़ता है तो आप ब्लड देने के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगे और पुण्य  कमाए और गंजीर जी ने कहा कि आप सभी की मार्गदर्शन में हमारी निजी चिकित्सा संघ जिला बालोद की ओर से रक्तदाता मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया गया है

जब भी किसी को जरूरत पड़े तो अपने अपने गांव के प्राइवेट डॉक्टरों से संपर्क कर ब्लड की व्यवस्था किया जा सकता है क्योंकि ब्लड देने से शरीर में ब्लड की कमी नहीं होती है बल्कि ब्लड बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहते हैं।