बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजो को होम आईसोलेषन मे रखा जायेगा..

बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजो को होम आईसोलेषन मे रखा जायेगा..

बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजो को होम आईसोलेषन मे रखा जायेगा
कोंडागांव  प्रतिदिन डाॅक्टर होम आईसोलेषन मे रखे मरीजो की करेंगे कांउसिलिंग
सीएचएमओ को कलेक्टर ने कोविड हाॅस्पिटल की जांच हेतु किया निर्देषित
कोण्डागांव  कलेक्टे सभाकक्ष भवन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य, मरीजो को होम आईसोलेशन रख उपचार एवं प्रबंधन हेतु शासन द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशो एवं होम आईसोलेशन की अनुमति प्रक्रिया के संबंध में पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई। राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार अब कोविड-19 के मरीजो को होम आईसोलेशन में रखा जायेगा। इसके लिए केवल बिना लक्षणों वाले मरीजो को ही होम आईसोलेशन की सुविधा दी जायेगीं। जिन मरीजो मे प्राथमिक लक्षण पाये जायंेगे उन्हे कोविड अस्पतालो में ईलाज हेतु ले जाया जायेगा। 
इस संबंध मेें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टी0आर कुंवर ने बताया कि होम आईसोलेशन में बिना लक्षण वाले मरीजो को चिकित्सक के परामर्श पर ही रखा जायेगा एवं रखे जाने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर मे जाकर आईसोलेशन की सुविधाओें की जांच करेगी जिसमें घर के अंदर मरीज हेतु अलग कमरा एवं शौचालय की व्यवस्था के साथ खाने पीने के समान की उपलब्धता भी देखी जायेगी। यह टीम मरीज एवं उनके परिजनो से शपथ पत्र भरवायेगी जिसमें वह घोषणा करेंगें कि वे आगामी होम आईसोलेशन की अवधि तक प्रशासन द्वारा दिये गये सभी निर्देशों एवं घर में भी सभी सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें। इस अवधि में घर के सफाईकर्मी, माली आदि अन्य कर्मियों को घर से बाहर जाने की अनुमति नही होगी। प्रत्येक मरीज के लिए एक डाॅक्टर को नियुक्त किया जायेगा जो प्रतिदिन मरीज से स्वास्थ्य संबंध में जानकारी एवं उसकी मानसिक स्थिति की काॅल एवं विडियो काॅल

 

लोक प्रिय सरपंच एवं सरपंच संघ के सचिव चुकेश्वर साहू  को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शुभेच्छु
समस्त सरपंच एवं सचिव जनपद पंचायत गुंडरदेही...