भाजपा सरकार के द्वारा तीन कृषि विधेयक संसद में पारित कर किसान विरोधी

भाजपा सरकार के द्वारा तीन कृषि विधेयक संसद में पारित कर किसान विरोधी
भाजपा सरकार के द्वारा तीन कृषि विधेयक संसद में पारित कर किसान विरोधी

*छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा तीन कृषि विधेयक संसद में पारित कर किसान विरोधी काले कानून लागू करने के खिलाफ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के द्वारा धमतरी चौक गुंडरदेही में आयोजित की गई जिसमें सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा एवं हाथरस कांड की कड़ी निंदा की,तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार गुंडरदेही को ज्ञापन सौंपा गया!साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती को किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया!*

     धरना प्रदर्शन में छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश साहू,वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश नाहटा,जिला कांग्रेस बालोद से नियुक्त प्रभारी श्री आलोक चंद्राकर,संजय साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू,उपाध्यक्ष श्री अजय जैन,रामस्वरूप साहू,नुरुल्ला खान,कमलेश चंद्राकर, भोजराज साहू,सलीम खान,के के राजू चंद्राकर,फैजबख़्स,जनपद सदस्य दीपक साहू बोदल,तारिणी चंद्राकर,सेक्टर प्रभारी तरुण साहू,अनिल कटहरे, दिनेश साहू,रामसेवक निषाद,बलराम अंगारे,डॉ मानसिंह सार्वा,तरुण पारकर,बलदुराम साहू,संतोष निषाद,युगांत चंद्राकर,सागर साहू(आई टी सेल जिलाध्यक्ष)सुनील चंद्राकर, पूनम साहू,सरपंच रामेश्वर चंद्राकर,एल्डरमैन बलराम गुप्ता,लक्ष्मी सोनकर,रिजवान तिगाला,अभिषेक यादव,दिनेश चंद्राकर,पवन सिन्हा,मोंटू चंद्राकर,विजय चंद्राकर,निजानन्द चंद्राकर, डोमार साहू,गिरवर ठाकुर,श्रीराम ठाकुर सहित भारी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही!