माझिनगढ़ पहाड़ी से वन विभाग का फेंसिग तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

माझिनगढ़ पहाड़ी से वन विभाग का फेंसिग तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

माझिनगढ़ पहाड़ी से वन विभाग का फेंसिग तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव जिला के थाना विश्रामपुरी पुलिस की कार्यवाही

  मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ेराजपुर पी.आर.कष्यप दिनांक 30/06/2020 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वन परिक्षेत्र बडेराजपुर के अन्तर्गत माझिनगढ़ पहाड़ी आर.एफ. क्रमांक 2832 रोपण क्षेत्र 100 हेक्टेयर में बांस रोपण क्षेत्र खल्लारी में रोपित पौधे की आवारा पषुओं से सुरक्षा के लिए तार फेंसिग किया गया था जिसे अज्ञात आरोपीगण के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। कि रिपार्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 36/2020 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान क्षेत्र के संदेही व्यक्तियों पर मुखबीरों के माध्यम से निगरानी रखी गई थी जो आज दिनांक को माल मुलजिम पतासाजी हेतु तैनात किये गये मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण के संदेही दुवाराम मरकाम पिता शम्भूराम मरकाम निवासी चनाभर्री के द्वारा अपने घर के पीछे मक्का खेत में चोरी किये गये फेंसिंग तार को लगाकर घेरा किया हुआ है। प्राप्त सूचना पर थाना विश्रामपुरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम चनाभर्री में संदेही आरोपी दुवाराम मरकाम पिता शम्भूराम मरकाम को तलब किया गया जो अपने घर में उपस्थित मिला जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पहले इधर-उधर की बातें करके पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ जारी रखने पर संदेही आरोपी दुवाराम मरकाम अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उनके द्वारा ही माझिनगढ़ पहाड़ी से 07-08 दिन में लगभग 700 मीटर लंबा फेंसिंग तार चोरी कर लाया गया था जिसे वह अपने घर के पीछे मक्का बाड़ी में लगाकर रखा है। तत्पष्चात् आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के घर के पीछे मक्का बाड़ी से माझिनगढ़ पहाड़ी से चोरी हुये फेंसिंग तार को बरामद कर विधीवत् जप्त किया गया है। आरोपी दुवाराम मरकाम के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज दिनांक 31/08/2020 के 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेष कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त की जा रही है। घटना के माल मुलजीम पतासाजी में थाना प्रभारी विश्रामपुरी भापेंद्र साहू , स.उ.नि. कंवल सिंह शोरी, स.उ.नि. भोजराज भास्कर, आरक्षक दुर्गा प्रसाद मंडावी एवं आरक्षक धनसिंग नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।