मितानीन व ईएमटी की सूज-बुझ से गभर्वती को पहुचाया अस्पताल

मितानीन व ईएमटी की सूज-बुझ से गभर्वती को पहुचाया अस्पताल
मितानीन व ईएमटी की सूज-बुझ से गभर्वती को पहुचाया अस्पताल

 
कोंडागांव जिले के विकास खण्ड माकड़ी से 40 कि.मी दूर ग्राम नेवरा तहसील माकड़ी में एक महिला प्रसव में तड़पती रही जिसका नाम श्रीमति कुरबारी, पति धनसिंह जिसे उसका पति अस्पताल भी नही लेजा पा रहा था, कारण ये की वो दोनों पति पत्नी दिव्यांग है।
जिनका स्थिति खराब है जिसे देख गांव के लोग ने भाई-चारा के भावना से मितानिन भगवती नेताम और पड़ोसियों की मदद से समय रहते संजीवनी एक्सप्रेस 108 माकड़ी की टीम को बुलाया गया जहाँ ई.एम.टी. जयलाल मरकाम पायलट किशन चंद सेठिया ने तुरंत नेवरा के लिए रवाना हुए।
 मौके में पहुँची संजीवनी 108 की टीम ने रोड खराब व गर्भवती के घर तक गाड़ी नही जाने के कारण गाड़ी को आधे रास्ता में छोड़ कर करीबन 500 मीटर दूर उसके घर होने से ग्रामीणों ने ईएमटी के साथ खटिया को डोला बना के गाड़ी तक लाया, ईएमटी और पायलट की मदद से सकुशल एम्बुलेंस में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनंतपुर में शिफ्ट किया गया ।
मरीज कुरबारी की तबियत और ज्यादा बिगड़ते हालात को देखते हुये अनंतपुर अस्पताल से कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया । ईएमटी जयलाल मरकाम की सूझबूझ से कोंडागांव में शिफ्ट किया गया है