सांसद मोहन मंडावी अर्जुंदा पहुंचकर जाना क्षेत्रवासियों का हाल-चाल!*

सांसद मोहन मंडावी अर्जुंदा पहुंचकर जाना क्षेत्रवासियों का हाल-चाल!*

सांसद मोहन मंडावी अर्जुंदा पहुंचकर जाना क्षेत्रवासियों का हाल-चाल!*
सांसद मोहन मंडावी अर्जुंदा पहुंचकर जाना क्षेत्रवासियों का हाल-चाल!*
*सांसद मोहन मंडावी अर्जुंदा पहुंचकर जाना क्षेत्रवासियों का हाल-चाल!* अर्जुंदा//कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी बुधवार को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे उन्होंने ग्राम टटेंगा पहुंचकर जिला भाजपा महामंत्री किशोरी साहू को जन्म दिवस एवं नव गृह प्रवेश की बधाई दी जिसके बाद उनका आगमन गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुन नगर में हुआ जहां वे भाजपा के युवा पार्षद प्रिंस ओसाभ यादव के घर पहुंच कर एकत्रित कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना! नगर अर्जुंदा के पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा हितग्राहियों को तत्काल ना देने का विषय भी सांसद के पास रखा जिस पर सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजना पर रोक लगा दिया है जो इस छत्तीसगढ़ के गरीब वंचित लोगो के अधिकारो पर बड़ा प्रहार है!और केंद्र से लगातार पैसा भेजा गया है पर राज्य की सरकार द्वारा राज्यांश नहीं से पाने के कारण हितग्राहियों को दर दर की ठोकरें खाने में यह कांग्रेस सरकार मजबुर कर रही है! सांसद मोहन मंडावी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर भेंट कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं एवं क्षेत्र में चल रही गतिविधियों से रूबरू हुए! सांसद मोहन मंडावी ने पत्रकारों से बदलापुर के विषय पर अपने विचार रखते हुवे कहा कि कार्यकर्ता हमारी ताकत है! और मै लगातार कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल होता रहता हूं! भाजपा की सरकार प्रदेश में नहीं होने पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वयं को कमजोर ना समझे मैं उनकी हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा हूं! जब भी किसी कोई कार्यकर्ता पर तकलीफ आएगी तो वह तकलीफ उस कार्यकर्ता की नहीं बल्कि मेरी है यह सोचकर मै काम करूंगा!और हम सब एकता के साथ विरोधियों के गलत नीतियों का सामना करेंगे! सांसद मोहन मंडावी ने पत्रकारों से मुलाकात कर सामाज के प्रति पत्रकारों द्वारा निभाए जा रहे दायित्वों के प्रति नगर के मीडिया सी जी न्यूज प्लस 24 के सम्पादक आर के देवांगन सहित पत्रकार वामन साहू,विकास जोशी सहित समस्त पत्रकारों का आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु,सांसद प्रतिनिधि विश्वास जीतू गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य मोंटी यादव,मेहतर नेताम,याद राम साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष भानुमति साहू ,भाजपा नेत्री नंदनी धाक, छाया नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन ,पार्षद ओसाभ यादव, रोशन सिन्हा, नुरेंद्र ठाकुर,पूर्व पार्षद गिरधर निषाद,गौकरण मेरीहा, रोशन अमृत, सूर्यकांत गजेंद्र,सुंदर निषाद, प्रशांत यादव, मनोज यादव श्याम सोनकर ,गणेशसोनकर , निक्कू निषाद, परमेश्वर मानिकपुरी, राहुल साहू ,मनीष ठाकुर,अमित राजपूत, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद थे। आर के देवांगन के साथ टी डी मानिकपुरी