आवास प्लस सर्वे की अंतिम तिथि अब 15 मई तक, 7 दिन शेषः चेमन देशमुख ने बताया
आर के देवांगन
आवास प्लस सर्वे की अंतिम तिथि अब 15 मई तक, 7 दिन शेषः चेमन देशमुख ने बताया
बालोद: भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद अध्यक्ष चेमन देशमुख ने समस्त जनता जनार्दन से अपील की है कि जिन भाई बहनों का आवास प्लस सर्वे किसी कारणवश नहीं हुआ है या छूट गया है वे तुरंत अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, सक्रिय महिला से संपर्क करे। आने वाले 15 मई तक सभी अपना अपना आवास के लिए सर्वे करा लें। केन्द्र और राज्य सरकार को 15 दिन आवास प्लस सर्वे के लिए बढ़ाए जाने पर उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी राज्यों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। योग्य व्यक्ति का सत्यापन करते हुए उनका नाम सूची में शामिल किया जा रहा है। पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक की तिथि सर्वे के लिए निर्धारित की गई थी। अब इसे 15 दिन और बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया।
है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इससे अवगत करा दिया है। सर्वे का कार्य नियमित रूप से जारी रखने को कहा गया है। पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम के लिए अपने कच्चे घर या जमीन का सर्वे कराना जरूरी
है। यह काम आप खुद भी कर सकते हैं या किसी की मदद भी ले सकते हैं। सर्वे के दौरान ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी होगी। केंद्र सरकार ने सर्वे की तारीख को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। सरकार ने यह तारीख तीसरी बार बढ़ाई है। इसलिए 15 दिनों के भीतर यह काम तुरंत कर लें क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आगे भी इसकी तारीख बढ़ेगी या नहीं।
मोबाइल से खुद ही कर लें सर्व
पीएम आवास योजना के तहत अगर आप अपने पक्के घर के सपने है को पूरा करना चाहते हैं तो आवास प्लस सर्वे का काम मोबाइल एप से कर सकते हैं। मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद बस आपको निर्देशों का पालन करना है। हिंदी
और अंग्रेजी ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रीय भाषा में भी यह एप मौजूद है। बस आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी और उसका नंबर डालना होगा। इसके बाद अपने चेहरे से आपको ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
इस एक काम से मिलेगी प्राथमिकता
पीएम आवास योजना के सर्वे में अगर आप बस एक काम करते हैं तो आपको वि फायदा हो सकता है। सर्वे के दौरान आपसे ह पूछा जाएगा कि आप परिवार में किस नाम क से आवेदन करना चाहते हैं। अगर आप से यहां पर परिवार की महिला का नाम चुनते ग हैं तो आपको प्राथमिकता मिल सकती
आवास सर्वे के फॉर्म में क्या-क्या भरना होगा
ई-केवाईसी के बाद आपको एक पिन नंबर मिल जाएगा। इससे मोबाइल एप पर क लॉगिन कर सकेंगे। इसके बाद आपको अपनी लोकेशन में राज्य, जिला, गांव समेत पूरा पता लिखना है। फिर परिवार में वि कौन मुखिया है, जॉब कार्ड का नंबर क्या मे है, परिवार में कितने सदस्य हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी आपको भरनी होगी। ये लिंक भी देख