एक और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामला इस थाने का पूरी खबर में 

आर के देवांगन

एक और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामला इस थाने का पूरी खबर में 

एक और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामला इस थाने का पूरी खबर में 

छत्तीसगढ़:राजनांदगांव:मामला इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2025 को पीडिता लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी की उमेश देवांगन साकिन ग्राम धीरी बिरेझर भाठा के साथ जान पहचान होने से उमेश देवांगन का पीडिता के घर आना जाना था दिनांक 01.01.2025 को जब पीडिता के घर मे कोई नही था तब रात्रि करीब 09.00 बजे आरोपी उमेश देवांगन    पीडिता  के घर आया और पीडिता को तुम्हे पसंद करता हूँ तुमसे शादी करूंगा कहकर झासे में लेकर पीडिता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है एवं इसी तरह से पीडिता को झासे मे लेकर दिनांक 01.01.2025 से 15.01.2025 तक शादी करूंगा बोलकर झूठा आश्वासन देकर लगातार जबरदस्ती बलात्कार करना एवं गर्भवती होने पर जबरदस्ती बाहर से दवाई लाकर खिलाकर गर्भपात कराया है एवं शादी करने कहने पर पीडिता को लगातार गुमराह करते रहा है कि पीडिता की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में जिला राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 69 बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 
  प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने से  पुलिस कप्तान  राजनांदगांव  मोहित गर्ग, अतिरिक्त  अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस  कप्तान   पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में व थाना सोमनी प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में तत्काल थाना सोमनी पुलिस टीम का गठित कर शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी उमेश देवांगन पिता मेन कुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम बिरेझर भाठा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.)को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
 आरोपी उमेश देवांगन को तत्कल पकडने में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उनि. मो. जलालुद्दीन खान, महिला प्र.आर. 802 मायासिंह गौर, आर. 1138 मो. शहबाज सिद्दीकी, आर. 1276 बेनूराम नेताम व समस्त थाना सोमनी स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

ये लिंक भी देखें