नए भारत का नया नेतृत्व है नरेंद्र मोदी - सूरज निर्मलकर* *केंद्र और सेना  के साथ  खड़ा है पिछड़ा समाज*

आर के देवांगन

नए भारत का नया नेतृत्व है नरेंद्र मोदी - सूरज निर्मलकर*  *केंद्र और सेना  के साथ  खड़ा है पिछड़ा समाज*
नए भारत का नया नेतृत्व है नरेंद्र मोदी - सूरज निर्मलकर*  *केंद्र और सेना  के साथ  खड़ा है पिछड़ा समाज*

*नए भारत का नया नेतृत्व है नरेंद्र मोदी - सूरज निर्मलकर*

*केंद्र और सेना  के साथ  खड़ा है पिछड़ा समाज*

आतंक को मिटाने वाले सैनिकों के साथ है, पूरा देश,
*रायपुर ....छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर की गई ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कार्यवाही “ऑपरेशन सिंदूर" पर गर्व करते हुए कहा आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष भारतीयों पर हमला किया जिससे पूरा देश ग़म में डूबा था जिसका बदला हमारी सेना ने लिया है अब पूरा पाकिस्तान मातम मना रहा है। यह नए भारत का नया नेतृत्व नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति का परिणाम है। उन्होंने कहा सेना के जांबाजों ने सिद्ध कर दिया कि भारत की धरती पर आतंक का सिर उठाने की कीमत चुकानी पड़ेगी।" सूरज निर्मलकर ने दीर्घकालिक रणनीति पर ज़ोर देते हुए कहा  *"सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ आतंकवाद के मूल कारणों को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रयास तेज किए जाएँ। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की आतंक-पोषण नीतियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के लिए प्रेरित करना भी जरूरी है।*

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन ने ऐसे समय में आतंकवाद के विरुद्ध देश की रक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा हमारा समाज केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है हम देश में लिए जाने वाले सभी नीतियों और निर्णय का समर्थन करते है, सूरज निर्मलकर ने सेना देशवासियों से अपील की है कि वे सेना के प्रति कृतज्ञता और विश्वास प्रकट करते हुए शांति, सहिष्णुता और राष्ट्रीय एकता का परचम लहराएँ।.


ये लिंक भी  देखे