पहले खेसारी लाल, फिर पवन सिंह…कई साल के मेहनत के बाद इंडस्ट्री में बनाई नम्रता मल्ला ने जगह

पहले खेसारी लाल, फिर पवन सिंह…कई साल के मेहनत के बाद इंडस्ट्री में बनाई नम्रता मल्ला ने जगह

 मुंबई : फिल्मी दुनिया में नाम कमाना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के बदौलत अपनी पहचान बना चुके हैं. इन्हीं में एक नाम नम्रता मल्ला का है.

नम्रता भोजपुरी इंडस्ट्री का फेमस नाम हैं. अपने आइटम नंबर और अपनी फिटनेस को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. फिल्मी दुनिया के साथ ही नम्रता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

हालांकि, नम्रता को ये नाम आसानी से नहीं मिला है. नम्रता ने 15 साल से इस जगह के लिए मेहनत की है. एक्ट्रेस ने कई सारे डांस नंबर्स दिए है, जिसमें हिंदी सिनेमा के साथ साउथ सिनेमा के भी गाने शामिल हैं. नम्रता ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें सारेगामापा भोजपुरी की तरफ कॉल आई थी. जिसमें उन्हें खेसारी लाल यादव के साथ गाने का ऑफर मिला था.

नम्रता ने बताया कि गाने के बारे में सुनते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. हालांकि, दोनों का साथ में गाना काफी हिट रहा, इस गाने का टाइटल दो घूंट था. लोगों ने दोनों के बीच की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया. खेसारी के साथ गाने में नजर आने के बाद नम्रता को पवन सिंह की तरफ से ऑफर मिला. कमाल की बात है कि पवन सिंह के साथ भी नम्रता की जोड़ी स्क्रीन पर सुपरहिट रही. इसके बाद उनके सामने गानों की लाइन लग गई.

हालांकि, इस ग्लैमर की दुनिया का उनका ये सफर लॉकडाउन के बाद ज्यादा खास रहा. एक्ट्रेस ने बताया कि घर में बंट होने की वजह से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई थीं और उनके कंटेंट को मिलियन व्यूज मिलने लगे थे, जो उनके लिए काफी फायदेवाला रहा.