समाधान शिविर संपन्न 3492 आवेदनों का किया गया निराकरण, ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिला सौगात इस गांव में बेहतरीन आयोजन
आर के देवांगन

समाधान शिविर संपन्न
3492 आवेदनों का किया गया निराकरण, ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिला सौगात इस गांव में बेहतरीन आयोजन
वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
छत्तीसगढ़:बालोद:सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत ग्राम मोहंदीपाट कलस्टर में शामिल मोहंदीपाट के अलावा देवरी द, गोड़ेला, खुरसूनी, चीरचार, जेवरतला, बोड़ेना, सिब्दी, भरदाकला, बघेली, खुरसूल, गब्दी सहित कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 3492 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों के द्वारा सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। समाधान शिविर में आज अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, मीना साहू सहित जनपद सदस्य नेमबाई साहू, टुकेश्वरी साहू, ललिता भुआर्य, धारा चौधरी एवं ग्राम पंचायत मोहंदीपाट के सरपंच के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम मोहंदीपाट में आयोजित समाधान शिविर में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन करने वाले आवेदकों को मछली जाल, मनरेगा जाॅब कार्ड, नया राशन कार्ड, विधवा पेंशन के अलावा दिव्यांगों को सहायक उपकरण, श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों को बी-1 नवीन ऋण पुस्तिका आदि का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही किसानों को उन्नत किस्म के धान बीज, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र आदि का भी वितरण किया गया। इसके अंतर्गत शिविर में आज अतिथियों के द्वारा ग्राम मोहंदीपाट के भारती देवांगन और नीकिता देवांगन तथा ग्राम चिरचार के चित्रा बाई साहू, अफरोज बेगम और आरीफा बेगम को मनरेगा जाॅब कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम मोहंदीपाट के शीला, ग्राम भरदाकला के उषा बाई, ग्राम खुरसुनी के रश्मि तथा खोरबाहरिन बाई को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीण गब्दी के अवध राम, मनोहर एवं उमेश देवागंन को बी-1, नरेन्द्र एवं केशव को ऋण पुस्तिका तथा ग्राम बघेली के राजकुमार को मछली जाल एवं आईस बाॅक्स प्रदान किया गया। शिविर में आज ग्राम मोहंदीपाट के गौमाता स्व सहायता समूह एवं सखी स्व सहायता समूह को सामुदायिक निवेश कोष के अंतर्गत 60 हजार रूपये का चेक भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ने सुशासन तिहार को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने का अत्यंत कारगर एवं जनहितैषी कार्य बताया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत आवेदन करने वाले अनेक ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर एवं अन्य अतिथियों ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए इस सुशासन तिहार के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से हमारे अनेक ग्रामीण एवं आम जन जो किन्हीं कारणों से शासकीय कार्यालय तथा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में अपने आवश्यक कार्यों को पूरा कराने के लिए नही पहुँच पाते है। ऐसे अनेक लोगों का अपने गांव एवं पंचायत में आवेदन करने के पश्चात् उनके समस्याओं का निराकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाकर राज्य में सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का अत्यंत कारगर एवं सार्थक माध्यम है। इस अवसर पर एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने वर्तमान के भीषण जल संकट को देखते हुए तथा जिले में लगातार घट रहे भूजल स्तर के मद्देनजर जल संरक्षण के उपाय तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों एवं हितग्राहियांे को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के ग्राम मोहंदीपाट कलस्टर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 2261, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 128, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को 179, महिला एवं बाल विकास विभाग 134, समाज कल्याण विभाग को 350, स्कूल शिक्षा विभाग को 130, ऊर्जा विभाग को 89, खाद्य विभाग को 73, परिवहन विभाग को 55, पशुपालन विभाग को 11, श्रम विभाग को 26, वाणिज्यिकर विभाग को 18, स्वास्थ्य विभाग को 51, जल संसाधन को 24, गुह विभाग को 04 सहित मोहंदीपाट कलस्टर में प्राप्त कुल 3492 आवेदनों का निराकरण किया गया।
ये लिंक भी देखें