CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा बदलने से होगा ये बदलाव, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?
 
                                बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर एक बार फिर शुरू होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बीते दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब हवाओं की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, प्रदेश में 14 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में सुहावना मौसम बने रहने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव
आपको बता दें, कि बीते 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट दर्ज की गई, जबकि शेष क्षेत्रों में यह गिरावट 1°C रही. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन यह सामान्य से 3-5°C अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1-3°C की गिरावट हो सकती है, जिसके बाद 2-4°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 1-3°C की वृद्धि हो सकती है.
प्रदेश में सबसे गर्म और सबसे ठंडे स्थान
छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान के बीच कुछ स्थान सबसे गर्म और कुछ सबसे ठंडे बने हुए हैं. 13 फरवरी को बीजापुर में सबसे अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म स्थान बना. वहीं, बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 10.9°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. तापमान में इस अंतर का मुख्य कारण हवाओं की दिशा में बदलाव और स्थानीय जलवायु परिस्थितियां मानी जा रही हैं.
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            