नगर पंचायत पलारी में पार्षद के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही संपन्न*
आर के

*नगर पंचायत पलारी में पार्षद के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही संपन्न*
बालोद
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन
नियम 1994, के नियम 22 क के अनुसरण में नगर पंचायत पलारी के पार्षद के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि आरक्षण की कार्यवाही पश्चात् नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक 01, 02, 05, 10 एवं 12 के लिए अनारक्षित मुक्त होंगे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 03, 06 एवं वार्ड 13 के लिए अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 04, 07 एवं 09 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 एवं 11 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 14 के लिए अनसूचित जनजाति मुक्त एवं वार्ड क्रमांक 15 के लिए अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित की गई है। इस दौरान गुरूर एसडीएम रामकुमार सोनकर एवं डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्गिरीश साहू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नगर पंचायत पलारी के नागरिकगण उपस्थित थे।
ये लिंक भी देखे